रिपोर्ट : विशाल झा
गाजियाबाद. देश की राजधानी दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में करवा चौथ को लेकर धूमधाम है. इस पर्व पर महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रख रही हैं, लेकिन आज हम आपको मिलवा रहे हैं गाजियाबाद में रहने वाली पूनम से, जिनको कलयुग की सावित्री कहा जा सकता है. दरअसल पूनम के पति राजेश अचानक पैरालाइज हो गए और बिस्तर पर पहुंच गए. वह एक नामी मोटरसाइकिल कंपनी में मैकेनिकल इंजीनियर का काम करते थे, लेकिन इस हादसे के बाद उनका काम छूट गया और घर में दो वक्त की रोटी भी जुटाने में मुश्किल होने लगी. वहीं, बीमारी से उठकर जब राजेश काम पर लौटे तो सही, लेकिन उनसे काम नहीं हो पाया.
इसके बाद पूनम ने राजेश से औजारों को पकड़ना और उनको इस्तेमाल करना सीखा. आज 2 साल से पूनम मोटरसाइकिल ठीक करने का काम कर रही हैं. इससे वह न सिर्फ अपने पति का इलाज करवा पा रही हैं बल्कि अपनी दो बेटियों को भी अच्छे से पढ़ा रही हैं. पूनम ने News 18 Local से कहा कि बुरे वक्त में पति का साथ छोड़ देने वाली महिलाओं को मैं यह कहना चाहती हूं कि ऐसा ना करें और अपने पति का कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें. वहीं, पूनम की कड़ी मेहनत और सेवा से आज बीमार राजेश लगभग 90 फीसदी ठीक हो चुके हैं. वह अब पूनम को काम करने के लिए मना करते हैं, लेकिन पूनम ने कसम खाई है कि जब तक राजेश पूरी तरह ठीक नहीं हो जाते, तब वह काम नहीं छोडेंगी.
बहरहाल, करवा चौथ का यह पर्व सत्यवान सावित्री से जुड़ा हुआ है. सावित्री ने अपने पति के प्राण यमराज से वापस लिए थे. तब से ही महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए यह पर्व मनाती हैं. इस बीच गाजियाबाद की पूनम भी अपने पति के लिए सावित्री साबित हो रही हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad News, KarwachauthFIRST PUBLISHED : October 13, 2022, 17:04 IST
Source link
Protests erupt at Panjab University; students vow to continue agitation till senate poll dates announced
Panjab University Campus Students’ Council (PUCSC) vice-president Ashmeet Singh claimed that many students were denied entry to the…

