74 BHU scientists in world’s top scientists: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के लिए गर्व का पल है. यहां के कुल 74 वैज्ञानिकों को दुनिया के टॉप 2% वैज्ञानिकों की लिस्ट में शामिल किया गया है. 74 वैज्ञानिकों में शामिल प्रोफेसर IIT-BHU, IMS BHU और BHU मुख्य परिसर के हैं. ये जानकारी अमेरिका के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा दी गई है. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से श्याम सुंदर, जेएस सिंह, सुभाष चंद्र गुप्ता, अजय त्यागी. योगेश सी शर्मा, एसके गुप्ता, प्रांजल चंद्र, राजीव प्रकाश आईआईटी बीएचयू से हैं.
किसको मिली कौन सी जगह-आईएमएस बीएचयू- प्रो. श्याम सुंदर को बीएचयू में पहली रैंक. जनरल मेडिसीन में 333वां स्थान, विश्व रैंकिंग 7.-आईआईटी बीएचयू के मैकेनिकल इंजीनियरिंग के डॉ. जहर सरकार. वैश्विक रैंकिंग 62.-आईआईटी के डॉ. प्रांजल चंद्रा- वैश्विक रैंकिग 190.-पर्यावरण विज्ञान के डॉ. योगेश सी. शर्मा-1 69वीं रैंक.-बायो टेक्नोलॉजी से डॉ. प्रत्युश शुक्ला- 91वीं रैंक.-बीएचयू के जंतु विज्ञान विभाग से जीन साइंटिस्ट प्रो. ज्ञानेश्वर चौबे- 71वां स्थान.-आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस एंड इमेजिंग प्रॉसेसिंग से डॉ. नेहा गुप्ता- 9099 वीं रैंक .-स्व. प्रो. ओएन श्रीवास्तव – मरणोपरांत तीसरी बार इस सूची में जगह.
ये भी पढ़ें-SAIL Recruitment 2022: SAIL में इन पदों पर आवेदन करने की कल है आखिरी डेट, जल्द करें आवेदन, 2.20 लाख है सैलरीCareer Tips: पढ़ाई के साथ कमाई करना चाहते हैं? बेस्ट हैं नौकरी के ये ऑप्शनब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Banaras Hindu University, University educationFIRST PUBLISHED : October 13, 2022, 15:34 IST
Source link
Protests erupt at Panjab University; students vow to continue agitation till senate poll dates announced
Panjab University Campus Students’ Council (PUCSC) vice-president Ashmeet Singh claimed that many students were denied entry to the…

