Health

exercises for muscular and broad chest know how to do chest exercises samp | Exercise for Chest: पुरुषों का सीना चौड़ा और मस्कुलर बनाती हैं ये 4 एक्सरसाइज, देखें यहां



शरीर को मस्कुलर बनाते हुए पुरुष अपने सीने की तरफ बहुत ध्यान देते हैं. पुरुष सीने को मस्कुलर, चौड़ा और उभरा हुआ बनाने के लिए नयी-नयी एक्सरसाइज की तलाश में रहते हैं. लेकिन सीना चौड़ा और उभरा बनाने के लिए नयी या पुरानी एक्सरसाइज की तलाश करना छोड़ दीजिए और इन चेस्ट के लिए प्रभावशाली एक्सरसाइज का अभ्यास करें. नीचे दिया गया चेस्ट वर्कआउट (Chest Workout) चेस्ट फैट को घटाने में भी मदद करता है.
Chest Exercise: सीना चौड़ा बनाने वाली चेस्ट एक्सरसाइजनीचे दी गई एक्सरसाइज चेस्ट पर पूरा प्रभाव डालती हैं और उसे मस्कुलर और ताकतवर (powerful and muscular chest) बनाती हैं. जैसे-
ये भी पढ़ें: बाइसेप्स को बड़ा बनाने के लिए क्या करें? इन टिप्स के बिना बेकार है एक्सरसाइज करना
Chest Workout: पुश अप्स (Push ups)चेस्ट को मस्कुलर और चौड़ा बनाने के लिए सबसे पहली एक्सरसाइज पुश अप्स है. जिसे आप बिना किसी मशीन के घर पर भी कर सकते हैं. इसे करने के लिए पेट के बल लेट जाएं. अब अपनी दोनों हथेलियों को कंधों के नीचे जमीन पर टिका लें. कोहनियों को अपनी दोनों तरफ के पास रखें. अब पेट को टाइट करते हुए उठाएं और शरीर का पूरा भार हथेलियों और पंजों पर ले आएं. इसके बाद कूल्हे, कमर और गर्दन एक सीध में रखते हुए छाती को जमीन के पास लाएं और फिर हाथों को खोलते हुए ऊपर आ जाएं. ऐसे ही 10 रैप्स के 3 सेट्स करें.
बारबेल बेंच प्रेस (Barbell Bench Press)सबसे पहले बारबेल पर सुविधानुसार वेट लगाकर फ्लैट बेंच पर लेट जाएं. इसके बाद कंधों की चौड़ाई से थोड़ा ज्यादा चौड़ाई से बारबेल को पकड़ें और छाती के बिल्कुल ऊपर ले आएं. अब कोहनियों और कलाइयों को बिल्कुल सीधा रखें और बारबेल को ठुड्डी के पास छाती के ऊपर तक लाएं. इसके बाद धीरे-धीरे ऊपर ले जाएं. इसी तरह 10 रैप्स के तीन सेट्स करें.
ये भी पढ़ें: बॉलीवुड हीरोइन जैसी पतली कमर चाहिए, तो रोजाना करें ये 3 एक्सरसाइज, लगेंगे सिर्फ 20 मिनट
Dumbbell exercises for chest: चेस्ट प्रेस (Chest Press)दोनों हाथों में डंबल लेकर फ्लैट बेंच पर लेट जाएं. इसके बाद छाती के बिल्कुल ऊपर दोनों डंबल को मिलाएं. अब सांस लेते हुए डंबल को छाती के बराबर इस तरह लाएं कि आपकी कोहनियां 90 डिग्री का कोण बनाएं. इन डंबल को वापिस शुरुआती पोजीशन में ले जाएं. इस एक्सरसाइज के भी 10 रैप्स के तीन सेट्स करें.
Dumbbell exercises for chest: इंक्लांइड डंबल फ्लाईइस एक्सरसाइज (Inclined Dumbbell Fly) को भी चेस्ट प्रेस की तरह करना है. बस इसमें फ्लैट बेंच की जगह इंक्लाइंड बेंच पर लेटना है और डंबल को वर्टिकल पकड़ना है. इसके अलावा हाथों को नीचे लाते हुए कोहनियों को थोड़ा ज्यादा खोलकर रखना है. इस एक्सरसाइज के भी 10 रैप्स के तीन सेट्स करें.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.



Source link

You Missed

Gurukul Girl Student’s Suicide Leads to Protests
Top StoriesOct 25, 2025

गुरुकुल छात्रा की आत्महत्या के बाद विरोध प्रदर्शन

करीमनगर: शुक्रवार सुबह पीवी रंगा राव गर्ल्स गुरुकुल स्कूल, वंगारा, भीमेडेवरपल्ली मंडल, करीमनगर जिले के हुस्नाबाद विधानसभा क्षेत्र…

To mark 350th martyrdom day of Guru Tegh Bahadur, month-long series of events launched in Punjab
Top StoriesOct 25, 2025

गुरु tegh bahadur के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर पंजाब में एक महीने की श्रृंखला के कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया है।

चंडीगढ़: गुरु tegh bahadur की 350वीं शहादत दिवस के अवसर पर पंजाब में एक महीने की श्रृंखला की…

RJD had refused to name Muslim as Bihar CM in 2005: Chirag Paswan's minority reach-out
Top StoriesOct 25, 2025

आरजेडी ने 2005 में बिहार सीएम के रूप में मुस्लिम का नाम नहीं देने से इनकार किया था: चिराग पासवान की अल्पसंख्यकों की ओर की पहुंच

बिहार विधानसभा चुनावों में मुस्लिम समुदाय की भूमिका को लेकर राजद की नीतियों पर सवाल उठाए गए हैं।…

Scroll to Top