Uttar Pradesh

Karwa Chauth : अपनी हथेली सजाना चाहती हैं? अलीगढ़ में इन जगहों पर पहुंचें और फ्री में लगवाएं मेहंदी



रिपोर्ट – वसीम अहमदअलीगढ़. करवा चौथ को लेकर अलीगढ़ शहर के बाजारों में रौनक साफ देखी जा जा रही है. शहर के सभी प्रमुख बाजारों में भीड़ उमड़ रही है. करवा चौथ के इस पर्व पर महिलाओं की सबसे ज्यादा पसंद मेहंदी के स्टॉल लगाए गए हैं. वहीं रोजगार भारती द्वारा शहर के मुख्य स्थानों पर मुफ्त मेहंदी केंद्र भी लगाए गए हैं, जिसे महिलाएं द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.
इस बार जिन महिलाओं की शादी के बाद पहली करवा चौथ है. उनमें गजब का उत्साह है. सजने सवरने का सामान खरीदने के लिए महिलाओं की भारी भीड़ बाजार में उमड़ रही है. करवा चौथ के मौके पर महिलाओं की टोलियां रेलवे रोड, बड़ा बाजार, रामघाट रोड, सेंटर प्वाइंट सहित अन्य बाजारों में खरीदारी करते हुए देखी गईं. फिरोजाबाद की चूड़ी, कंगन, जूड़ा व विभिन्न परिधानों के मैचिंग की चूड़ियां, सौंदर्य प्रसाधन के साथ लाल रंग की चूड़ियां महिलाओं को खूब भा रही हैं.
इन इलाकों में बने हैं फ्री मेहंदी केंद्र
करवा चौथ के मौके पर व्रत रखने वाली महिलाओं की कोई परेशानी ना हो, उन्हें कहीं भटकना ना पड़े इसके लिए रोजगार भारती संस्था द्वारा महानगर में विभिन्न बाजार व स्थानों पर मेहंदी लगाने के लिए केंद्र बनवाए गए हैं. विभिन्न प्रकार की खूबसूरत मेहंदी लगाई जा रही है. जो महिलाओं को बहुत पसंद आ रही है. रोजगार भारती संस्था द्वारा अमीर निशा, रामघाट रोड, कल्याण मार्ग, एडीए, रेलवे रोड, सेंटर प्वाइंट, पुराना हाथरस अड्डा, तांगा स्टैंड, आईटीआई रोड स्थित साईं बाबा मंदिर आदि स्थानों पर केंद्र बनाकर निशुल्क मेहंदी लगाई जा रही है.
प्रशिक्षण से बच्चियों को मिला रोजगार
रोजगार भारती की संस्था सदस्य प्रीती ने NEWS 18 LOCAL से बात करते हुए बताया कि अलीगढ़ में जो प्रशिक्षण केंद्र हमारे चलते हैं, वहां छात्राएं व युवतियां बच्चियां सीखतीं हैं. हम उन्हें रोजगार देते हैं और यह रोजगार प्राप्त करके अपने आप आत्मनिर्भर बनती हैं. ऐसे खास मौकों पर हमारे कैंप लगाए जाते हैं, जिससे यह बच्चियां बेहतर सीख सकें. हमें बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और बड़ी संख्या में महिलाएं मेहंदी लगवा रही हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Aligarh news, Karva ChauthFIRST PUBLISHED : October 13, 2022, 12:03 IST



Source link

You Missed

SC issues notice on plea accusing Haryana university of demanding menstrual proof from women workers
Top StoriesNov 28, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने महिला कर्मचारियों से मासिक धर्म प्रमाण पत्र मांगने के आरोप में हरियाणा विश्वविद्यालय पर याचिका पर नोटिस जारी किया है

महार्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) से जुड़े तीन लोगों के खिलाफ 31 अक्टूबर को यौन उत्पीड़न के आरोप में…

authorimg
Uttar PradeshNov 28, 2025

कानपुर की 57 जगहों पर मिलता था ‘काल’, हर वक्‍त सिर पर मंडराता था मौत का खतरा, अब पुलिस ने उठाया यह बड़ा कदम

कानपुर मंडल में सड़क हादसों को रोकने के लिए कानपुर पुलिस ने किया खास इंतजाम कानपुर मंडल की…

Scroll to Top