Uttar Pradesh

हाउस टैक्स को लेकर आगरा नगर निगम में पार्षदों का हंगामा, मेयर ने रद्द किए डेढ़ लाख नोटिस



हाइलाइट्सआगरा नगर निगम में पार्षदों ने किया हंगामामनमाने ढंग से हाउस टैक्स वसूली को लेकर साईं कंपनी के खिलाफ उठाए सवालपूर्व मंत्री और विधायक जीएस धर्मेश भी रहे मौजूदआगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में नगर निगम में बुधवार को पार्षदों के द्वारा जमकर हंगामा किया गया. सदन में पूर्व मंत्री और आगरा कैंट से विधायक डॉक्टर जीएस धर्मेश भी मौजूद रहे. नगर निगम के सदन में पार्षदों ने मनमाने ढंग से हाउस टैक्स जारी होने पर साईं कंपनी के खिलाफ सवाल उठाए और हाउस टैक्स के खिलाफ हंगामा किया. जिसके बाद हंगामा बढ़ता देख महापौर नवीन जैन ने हाउस टैक्स के करीब डेढ़ लाख नोटिस निरस्त कर दिए गए.
सदन में पार्षदों के द्वारा साईं कंपनी पर मनमानी ढंग से हाउस टैक्स सर्वे के आरोप लगाए गए. जिसके बाद सदन में जमकर हंगामा हुआ. पार्षदों के साथ ही पूर्व मंत्री डॉ. जीएस धर्मेश ने भी साईं कंपनी के सर्वे पर सवाल उठाए. आगरा कैंट से विधायक डॉक्टर जीएस धर्मेश ने बताया कि साईं कंपनी ने गलत एसेसमेंट किया है. जिसका पार्षदों ने विरोध किया. पार्षदों के साथ ही विधायक ने भी कंपनी के सर्वे पर रोक लगाने की मांग की.
विधायक के घर पर भी दिया गलत नोटिसपूर्व मंत्री और विधायक डॉ. जीएस धर्मेश ने कहा कि उनका मकान एक मंजिला है. जिसे चार मंजिला बताकर हाउस टैक्स का नोटिस दिया गया है. मेरे अलावा अन्य लोगों के पास भी एक मंजिला के मकान को दो से तीन मंजिल दिखाकर गृह कर के नोटिस भेजे गए हैं. सदन की करवाई के दौरान मेयर नवीन जैन ने पार्षदों की बात सुनने के बाद साईं कंपनी की ओर से जारी किए गए नोटिस को निरस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिए. इससे अब आगरा शहर में जारी किए गए डेढ़ लाख नोटिस निरस्त कर दिए हैं. जिसके बाद सदन में बैठे सभी पार्षदों टेबल थपथपाकर मेयर के निर्णय का स्वागत किया गया.
सर्वे पर भी लगी रोकवहीं नगर निगम में आज हाउस टैक्स को लेकर जारी सर्वे पर भी रोक लगा दी गई है. आगरा में करीब 3.20 लाख घरों का सर्वे हाउस टैक्स के तहत किया जाना था. इनमें से डेढ लाख का हो चुका था, लेकिन अब नगर निगम की ओर से फिलहाल सर्वे पर रोक लगा दिया गया है. डेढ़ लाख घरों को जारी हाउस टैक्स के नोटिस भी कैंसिल कर दिए गए हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Agra Mayor, Agra news, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : October 13, 2022, 07:50 IST



Source link

You Missed

IAS officer in Rajasthan files complaint against husband, also an IAS officer, over assault and misuse of data
authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

उत्तर प्रदेश समाचार: ‘बाबा बागेश्वर…’, स्वामी प्रसाद मौर्य के बिगड़े बोल, भाजपा पर भी लगाए गंभीर आरोप!

उत्तर प्रदेश: स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान, बाबा बागेश्वर को बताया ढोंगी और देशद्रोही, भाजपा पर भी…

Scroll to Top