Sports

Nitish Rana century as Delhi beat Punjab round 2 Syed Mushtaq Ali Trophy 2022 | SMAT 2022: सिर्फ 3 मैचों में मिला मौका और फिर टीम इंडिया से बाहर, ये स्टार अब कप्तानी में अपनी टीम को दिला रहा जीत



Nitish Rana, Delhi vs Punjab : दिल्ली टीम टी20 स्पेशलिस्ट नीतीश राणा की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन कर रही है. उसने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के मुकाबले में गुरुवार को पंजाब के खिलाफ 12 रन से जीत दर्ज की. दिल्ली ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 191 रन बनाए जिसके बाद मनदीप सिंह की कप्तानी वाली पंजाब टीम पांच विकेट पर 179 रन ही बना सकी. कप्तान नीतीश राणा ने शानदार शतक जड़ा.
नीतीश का शानदार शतक
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले नीतीश राणा ने दमदार प्रदर्शन किया और शतकीय पारी खेली. नीतीश ने 61 गेंदों पर नौ चौके और सात छक्के लगाते हुए 107 रन बनाए. उनके अलावा यश धुल ने भी दमदार खेल दिखाया और 66 रन बनाकर नाबाद लौटे. यश ने 45 गेंदों की अपनी पारी में चार चौके और इतने ही छक्के जड़े. दोनों ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 173 रनों की साझेदारी भी की.
गेंद से भी दिखाया कमाल
नीतीश राणा ने अपनी ‘ऑफ ब्रेक’ गेंदबाजी से भी चमकदार प्रदर्शन किया, उन्होंने तीन ओवर में 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए. दिल्ली के अनुभवी पेसर ईशांत शर्मा ने अपने चार ओवर में 35 रन देकर दो विकेट झटके. राणा ने अपने पहले टी20 शतक के लिए केवल 55 गेंद का सामना किया और अंडर-19 विश्व कप विजेता भारतीय कप्तान यश धुल के साथ महज 16.4 ओवर में 173 रन जोड़े. यश का भी यह छोटे फॉर्मेट में पहला अर्धशतक रहा. धुल अपना दूसरा ही टी20 मैच खेल रहे थे.
हरमनप्रीत बरार को धोया
राणा और यश धुल ने खासतौर से पंजाब के बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार के खिलाफ काफी रन जुटाए. हरप्रीत आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं. इस गेंदबाज के खिलाफ दोनों ने मिलकर दो चौके और तीन गगनचुंबी छक्कों से दो ओवर में 32 रन जोड़े. अभिषेक शर्मा को छोड़कर पंजाब के सभी गेंदबाजों के खिलाफ काफी रन बने. अभिषेक ने नई गेंद से पावरप्ले ओवर में शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने तीन ओवर में 16 रन देकर दो विकेट झटके.
सिर्फ 3 ही मैच खेल पाए नीतीश
नीतीश राणा ने पिछले साल भारत के लिए तीन मैच खेले थे. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पिछले साल जुलाई में वनडे के जरिए इंटरनेशनल डेब्यू किया. उस मैच में वह केवल सात रन बना सके. इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ ही दो टी20 मैच खेले और कुल 15 रन बनाए. इसके बाद फिर उन्हें टीम इंडिया के लिए मौका नहीं मिल पाया. वह अभी तक अपने फर्स्ट क्लास करियर में 41 मैचों में 2436 रन बना चुके हैं.
 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
 



Source link

You Missed

‘Vande Mataram’ rendition to be mandatory in all UP schools: Yogi
Top StoriesNov 11, 2025

उत्तर प्रदेश के सभी विद्यालयों में ‘वंदे मातरम’ का प्रस्तुतीकरण अनिवार्य होगा: योगी

उत्तर प्रदेश में शिक्षण संस्थानों में ‘वंदे मातरम’ गाना अनिवार्य कर दिया जाएगा, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार…

किस यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था 'आतंकी डॉक्‍टर', खुद कहां से किया MBBS
Uttar PradeshNov 11, 2025

दलमंडी की इतिहास में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की दादी जड़दानबाई के समारोहों में राजाओं और सम्राटों की भीड़ जमा होती थी

वाराणसी: बनारस का दालमंडी एक ऐसी जगह है जो इतिहास के पन्नों में एक अलग पहचान रखती है।…

Scroll to Top