Team India For T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की शुरुआत 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने जा रही है. इस बड़े टूर्नामेंट से पहले टीम इंडिया को एक और बड़ा झटका लगा है. जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा के बाद टीम इंडिया का एक और खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो गया है. ये खिलाड़ी हाल ही में साउथ अफ्रीका सीरीज के दौरान चोटिल हो गया था. इस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट का नाम भी सामने आ गया है.
टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हुआ ये गेदंबाज
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच से पहले हुए ट्रेनिंग सेशन के दौरान टखना मुड़ने के कारण सीनियर तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) चोटिल हो गए थे. वह चोट के चलते इस सीरीज से बाहर भी हो गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपक चाहर (Deepak Chahar) टी20 वर्ल्ड कप 2022 से भी बाहर हो गए है. उन्हें स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में चुना गया था, लेकिन वह चोट से उभर नहीं सके हैं. वह फिलहाल एनसीए (नेशनल क्रिकेट एकेडमी) में हैं.
इस खिलाड़ी को दिया गया मौका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपक चाहर (Deepak Chahar) की जगह शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होंगे. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) साउथ अफ्रीका सीरीज में भी टीम इंडिया का हिस्सा था और उन्होंने काफी शानदार प्रदर्शन किया था. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) टीम इंडिया के लिए अभी तक 25 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 33 विकेट अपने नाम किए है.
ये दो गेंदबाज टीम में हुए शामिल
मुकेश चौधरी और चेतन सकारिया बतौर नेट गेंदबाज टी20 टीम से जुड़ गए हैं. पिछले साल चेन्नई सुपर किंग्स की खोज रहे बायें हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी और सौराष्ट्र के चेतन सकारिया बतौर नेट गेंदबाज टी20 वर्ल्ड कप टीम से जुड़ चुके हैं. पर्थ में भारत के ट्रेनिंग कार्यक्रम के अनुसार उन्हें तीन दिन तक पांच घंटे तक कड़ी ट्रेनिंग करनी है जबकि 10 और 13 अक्टूबर को दो टी20 अभ्यास मैच खेले जा रहे हैं.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, वाई चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर (आधिकारिक रूप से बाहर नहीं).
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Nuclear Bill ‘bulldozed’ in Parliament to help Modi restore ‘SHANTI’ with ‘once good friend’: Congress
NEW DELHI: The Congress on Saturday alleged that the SHANTI Bill was “bulldozed” in Parliament only to help…

