T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने दुनियाभर की टीमों को क्रिकेट के नए नियमों से सावधान रहने के लिए कहा है. टी20 वर्ल्ड कप में अगर किसी भी टीम का खिलाड़ी कोई भी नियम तोड़ता पाया गया तो उसकी पूरी टीम को बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा.
टी20 वर्ल्ड कप में क्रिकेट के नए नियमों से रहना होगा सावधान
ICC ने ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली टीमों को मैच के दौरान नए नियमों को याद रखने के लिए कहा है. टी20 क्रिकेट के रोमांचक खेल को देखते हुए निर्णायक क्षण जीत और हार के बीच अंतर कर सकते हैं. आईसीसी ने हाल में खेल की परिस्थितियों में कई बदलावों की घोषणा की थी, जो 1 अक्टूबर से लागू हो गए थे और कुछ आस्ट्रेलिया में चर्चा का विषय बन सकते हैं.
नहीं तो भुगतना पड़ेगा बड़ा नुकसान
आईसीसी ने बुधवार को अपनी वेबसाइट पर टीमों को सावधान करते हुए कहा, ‘छोटे अंतर के प्रारूप में, ये बदलाव (खेलने की स्थिति में) ऑस्ट्रेलिया में मैच में और निर्णायक क्षण बन सकते हैं.’ वैश्विक क्रिकेट गवर्निंग बॉडी ने कहा कि टीमों, सहयोगी स्टाफ और खिलाड़ियों को पांच प्रमुख बदलावों पर ध्यान देने की जरूरत है, जो कि निम्न प्रकार के हैं.
क्रिकेट के नए नियम
– नॉन-स्ट्राइकर को क्रीज में रहने की जरूरत, वरना मांकडिंग का खतरा रहेगा.
– कोई भी गेंदबाज लार का प्रयोग नहीं कर सकता.
– नए बल्लेबाज को 2 मिनट के अंदर ही स्ट्राइक लेनी होगी.
– टीमों को पिच से बाहर जाती गेंद पर नहीं मिलेगा रन.
– फील्डर के अनुचित बर्ताव पर 5 रन की पेनल्टी लगेगी.
(With IANS Inputs)
                Cancel your air ticket within 48 hrs of booking, pay no charge
To prevent airlines from holding back ticket fares as credit for future travel, the DGCA clarified, “The option…

