Sports

Shikhar Dhawan flop performance in india vs south africa odi series ind vs sa | IND vs SA: अफ्रीका सीरीज के साथ ही बर्बाद हुआ इस खिलाड़ी का करियर, लगातार टीम इंडिया के लिए बना नासूर!



India vs South Africa Odi Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज टीम इंडिया के लिए काफी यादगार रही. टीम इंडिया ने ये सीरीज 2-1 से अपने नाम कर साउथ अफ्रीका को 12 साल बाद अपने घर में वनडे सीरीज हराई. इस सीरीज में कई युवा खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन टीम के एक दिग्गज खिलाड़ी ने अपनी टेंशन बढ़ा ली है. ये खिलाड़ी इस पूरी सीरीज में फ्लॉप रहा. 
इस खिलाड़ी ने फैंस को किया निराश 
साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में एक युवा टीम इंडिया को खेलने का मौका मिला था, टीम की कप्तान दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के हाथों में थी. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने बतौर कप्तान तो ये सीरीज अपने नाम की, लेकिन बतौर खिलाड़ी ये पूरी तरह फ्लॉप रहे. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) इस सीरीज में एक भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. इस सीरीज में उनकी औसत सबसे खराब रही. 
टीम इंडिया में अब जगह मिलना मुश्किल  
2023 वर्ल्ड कप भारत में ही खेला जाना है, इस टूर्नामेंट को देखते हुए ये सीरीज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के लिए काफी अहम थी, लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा सके. पिछले कुछ समय से रोहित शर्मा और केएल राहुल बतौर ओपनर टीम इंडिया की पहली पसंद बने हुए हैं. इस सीरीज में ये दोनों ही खिलाड़ी टीम का हिस्सा नहीं थे, जिसके चलते शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को ओपनिंग का मौका मिला. आने वाले समय में वनडे फॉर्मेट में फूल स्ट्रेंथ टीम इंडिया ही खेलती दिखाई देगी. इस टीम में धवन को मौका मिलना अब नामुमकिन के बराबर है. 
एक भी पारी में 20 का आंकड़ा नहीं किया पार
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इन तीन मैचों में सिर्फ 8.33 की औसत से 25 रन बनाए. इस सीरीज में उनका बेस्ट स्कोर 13 ही रहा. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) टेस्ट और टी20 में तो काफी समय से अपनी जगह नहीं बना सका है और अब वनडे करियर पर भी खतरा मंडराने लगा है. 36 साल के शिखर धवन (Shikhar Dhawan)  ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 34 टेस्ट, 161 वनडे और 68 टी20 मैच खेले हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. वहीं, अपना आखिरी टी20 मैच पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ खेला था. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 15, 2025

Sonbhadra News: सोनभद्र में बड़ा खनन हादसा, हेवी ब्लास्टिंग से दरका पहाड़, 2 की मौत, कई मजदूर दबे, रेस्क्यू जारी

Last Updated:November 15, 2025, 18:53 ISTSonbhadra Latest News: सोनभद्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में खदान के दौरान…

Scroll to Top