Uttar Pradesh

मुलायम सिंह यादव हुए पंच तत्व में विलीन, अखिलेश ने दी मुखाग्नि, ‘नेताजी अमर रहे’ के नारे से गूंजा सैफई



इटावा. समाजवादी पार्टी के संस्थापक और संरक्षक मुलायम सिंह यादव का मंगलवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. अपने समर्थकों के बीच नेताजी के नाम से मशहूर मुलायम सिंह के बड़े बेटे व सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी. मुखाग्नि देने से पहले अखिलेश ने सिर पर समाजवादी पार्टी (सपा) की लाल टोपी लगाई. अंतिम संस्कार के दौरान वहां मौजूद लोगों ने ‘नेताजी-अमर रहें’ और ‘मुलायम सिंह यादव-अमर रहें, अमर रहें’ के नारे लगाए.
मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार जिस जगह किया गया वह यादव कुनबे का निजी श्मशान है. यहीं पर मुलायम की पहली पत्नी का भी अंतिम संस्कार किया गया था और उनकी समाधि भी यहीं बनी हुई है. बताया जा रहा है कि अब पत्नी मालती यादव के बगल में ही उनकी भी समाधि बनाई जाएगी. मुलायम सिंह यादव और मालती देवी के बेटे अखिलेश यादव हैं, जो समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. उन्होंने ही मुलायम सिंह को मुखाग्नि भी दी.

अखिलेश ने नेताजी को दी मुखाग्नि… नेताजी अमर रहे के नारे लगे…#BreakingNews #MulayamSinghYadav #MulayamSinghYadavdeath @News18UP @News18_UK pic.twitter.com/jQE99mEwNQ

— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) October 11, 2022

सैफई में उमड़ा जनसैलाब
मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में पूरा जनसैलाब उमड़ पड़ा. क्या विपक्षी दलों के नेता, कई राज्यों के मुख्यमंत्री या फिर उद्योगपति और बॉलीवुड एक्टर्स, सभी उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे. इसके अलावा मुलायम सिंह के वे समर्थक भी थे जो कई मीलों की दूरी तय कर सैफई तक पहुंचे थे. इस जन सैलाब को देखकर ही मुलायम सिंह के कद का अंदाजा लगाया जा सकता है कि उन्हें क्यों जननायक और धरतीपुत्र कहा जाता था.

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री यादव का सोमवार को गुरुग्राम (हरियाणा) में स्थित निजी मेदांता अस्पताल में निधन हो गया. वह 82 वर्ष के थे. उनके पार्थिव शरीर को सोमवार शाम सैफई लाया गया और उनकी ‘कोठी’ में रखा गया, जहां हजारों लोग ‘नेता जी’ को अंतिम विदा देने पहुंचे. यादव अपने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के बीच ‘नेताजी’ के नाम से मशहूर थे.

पेड़ पर चढ़ कर लोग नेताजी को दे रहे अंतिम विदाई… #MulayamSinghYadav #AkhileshYadav pic.twitter.com/tJwULHZmsq

— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) October 11, 2022

अखिलेश यादव को अंतिम विदाई और श्रद्धांजलि देने के लिए मेला ग्राउंड में एक मंच बनाया गया. आज सुबह अखिलेश यादव और परिवार के अन्य सदस्य एक रथ पर मुलायम का पार्थिव शरीर लेकर ‘कोठी’ से मेला ग्राउंड पहुंचे, जहां लोगों के अंतिम दर्शन के लिए उसे एक विशाल मंच पर रखा गया. रथ मेला ग्राउंड में पहुंचा तो वहां का माहौल गमगीन हो गया.

पुष्प चक्र अर्पित कर नेता जी को अंतिम विदाई
मंच पर अखिलेश यादव के अलावा उनके चाचा शिवपाल सिंह यादव, प्रोफेसर राम गोपाल यादव समेत परिवार के कई सदस्य नजर आए. परिवार के सदस्यों ने सबसे पहले पुष्प चक्र अर्पित कर नेता जी को अंतिम विदाई दी. पूर्व सांसद डिंपल यादव समेत परिवार की महिलाएं भी मौजूद थीं. पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह समेत सपा के कई नेताओं ने भी यादव के अंतिम दर्शन कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान अपने विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ व्‍हील चेयर पर यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.

करीब दो बजे अखिलेश यादव और परिवार के अन्‍य सदस्‍यों ने नेताजी की अर्थी को कांधा दिया. इसके बाद यादव के पार्थिव शरीर को विश्राम स्‍थल में चंदन की लकड़ी की चिता पर सजाया गया और करीब चार बजे अखिलेश यादव ने उन्हें नम आंखों से मुखाग्नि दी. अंतिम संस्कार के लिए चिता की चंदन की लकड़ी, इत्र, खुशबू, सामग्री आदि कन्नौज से लायी गयी थी.

अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे देश के कई वरिष्ठ नेता
इस बीच देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, छत्तीसगढ़ के मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल, उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केंद्रीय मंत्री अपना दल (एस) की अध्‍यक्ष अनुप्रिया पटेल, संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना, लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद समेत राज्य सरकार के कई मंत्री, कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, मध्‍यप्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ, कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता प्रमोद तिवारी, राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्‍यक्ष शरद पवार व सुप्रिया सुले समेत अनेक नेता श्रद्धांजलि देने सैफई पहुंचे.

महाराष्ट्र में मुंबई से सपा नेता अबू आजमी, अपना दल (कमेरावादी) की अध्‍यक्ष कृष्णा पटेल, किसान नेता राकेश टिकैत, केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी बघेल व साध्वी निरंजन ज्योति समेत अनेक प्रमुख लोगों ने मुलायम के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि अर्पित की. उद्योगपति अनिल अंबानी भी मुलायम सिंह के अंतिम संस्कार में भाग लेने सैफई पहुंचे.

जया बच्चन और अभिषेक बच्चन मुलायम सिंह के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे…#MulayamSinghYadav pic.twitter.com/jUdkhltYiE

— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) October 11, 2022

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुलायम को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद पत्रकारों से कहा, ‘उनकी प्रतिपूर्ति नहीं की जा सकती. उनके निधन से बहुत बड़ी क्षति हुई है.’ उन्होंने कहा, ‘आदरणीय मुलायम सिंह यादव से मेरे बहुत अच्छे रिश्ते थे. वह भारत की राजनीति की बहुत बड़ी शख़्सियत थे और उन्हें धरती से जुड़ा नेता माना जाता था.’

अखिलेश यादव को गलेकर लगाकर वरुण गांधी ने दी सांत्वना
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भी यादव को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा, ‘मुलायम सिंह यादव जनता के नेता थे. लोग यहां अंतिम दर्शन करने आए हैं. उन्होंने अपने पूरे जीवन में गरीबों, किसानों की वकालत की. आज देश उदास है.’ वहीं भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अखिलेश यादव को गले लगाकर उन्हें सांत्वना दी.

मेला ग्राउंड में लोगों की बढ़ती भीड़ और नेताजी के अंतिम दर्शन करने की उनकी होड़ को देखते हुए शिवपाल यादव ने सभी से शांति बनाए रखने की अपील की. सिने अभिनेता अभिषेक बच्‍चन और उनकी मां जया बच्‍चन भी यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे. योग गुरु बाबा रामदेव भी अपने शिष्य बालकृष्ण के साथ यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे और नम आंखों से अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

वरूण गांधी से लिपट कर रो पड़े अखिलेश… #BreakingNews #MulayamSinghYadav #MulayamSinghYadavdeath @News18UP @News18_UK pic.twitter.com/7cSHNAS53R

— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) October 11, 2022

बिहार के उप मुख्‍यमंत्री तेजस्वी यादव, राष्‍ट्रीय लोकदल के अध्‍यक्ष व सांसद जयंत चौधरी, निषाद पार्टी के अध्‍यक्ष व प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद, अपना दल (कमेरावादी) की अध्‍यक्ष कृष्णा पटेल, आम आदमी पार्टी उप्र के प्रभारी व सांसद संजय सिंह समेत विभिन्न दलों के नेताओं ने वहां पहुंचकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता रीता बहुगुणा जोशी उन नेताओं में शामिल हैं, जो यादव को अंतिम विदाई देने के लिए यहां सैफई मेला ग्राउंड पंडाल में जल्दी पहुंचे.

आंसू नहीं रोक पाए धर्मेंद्र यादव
यादव की अर्थी के पास खड़े सपा नेता धर्मेंद्र यादव अपने आंसू नहीं रोक पाए. आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने यादव के निधन को ‘उत्तर प्रदेश के लिए नुकसान’ करार दिया. वहीं रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने कभी भी अपने राजनीतिक विरोधियों को दुश्मन नहीं माना और उनका हर नेता के साथ एक निजी संबंध था.

नेताजी की अंतिम विदाई पर रोते हुए नजर आए धर्मेंद्र यादव… #BreakingNews #MulayamSinghYadav #MulayamSinghYadavdeath @News18UP @News18_UK pic.twitter.com/PuKYWJTK32

— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) October 11, 2022

इसके पहले सुबह साइकिल, मोटरसाइकिल, कार, एसयूवी और परिवहन के अन्य साधनों पर सवार सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता और लोग आस-पास के इलाकों से मंगलवार सुबह अंतिम संस्कार में हिस्सा लेने के लिए सैफई पहुंचे.

लखनऊ में जारी एक सरकारी बयान के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार की शाम सैफई पहुंचकर पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तथा उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

नेताजी की याद में बंद रहा पूरा इटावा
शोक में इटावा जिले के स्कूल, बाजार, प्रतिष्ठान व्यापारियों और संचालकों ने स्वेच्छा से बंद कर रखें. अपने समर्थकों के बीच हमेशा ”नेताजी” के नाम से मशहूर मुलायम सिंह यादव बीमार होने के बावजूद कभी सियासी फलक से ओझल नहीं हुए. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई गांव में एक किसान परिवार में 22 नवंबर 1939 को जन्मे मुलायम सिंह यादव ने राज्य का सबसे प्रमुख सियासी कुनबा भी बनाया.

यादव 10 बार विधायक रहे और सात बार सांसद भी चुने गए. वह तीन बार (वर्ष 1989-91,1993-95 और 2003-2007) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और 1996 से 98 तक देश के रक्षा मंत्री भी रहे. एक समय उन्हें प्रधानमंत्री पद के दावेदार के तौर पर भी देखा गया था. यादव के पुत्र और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी (2012-2017) तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. (भाषा इनपुट के साथ)ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Akhilesh yadav, Mulayam Singh Yadav, Samajwadi partyFIRST PUBLISHED : October 11, 2022, 17:03 IST



Source link

You Missed

Ponguleti Dares KTR to Prove BRS Strength in JH Bypoll
Top StoriesSep 18, 2025

पोंगुलेटी ने केआरटी को झारसिंगमपुर उपचुनाव में बीआरएस की ताकत साबित करने की चुनौती दी

नलगोंडा: राजस्व मंत्री पोंगलेटी श्रीनिवास रेड्डी ने गुरुवार को बीआरएस के कार्यस्थल के अध्यक्ष के टी आरामा राव…

Scroll to Top