Sports

India vs South Africa 3rd odi shikhar dhawan on team india young players | IND vs SA: सीरीज जीत के बाद कप्तान धवन ने खोला दिल, इन खिलाड़ियों को बताया टीम इंडिया का असली हीरो



IND vs SA 3rd Odi Match: साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज को 2-1 से जीतने के बाद भारतीय टीम की अगुवाई कर रहे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की. इस सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी नहीं खेल रहे थे, इसके बाद भी भारतीय युवा टीम साउथ अफ्रीका को 12 साल बाद भारत में वनडे सीरीज हराने में कामयाब रही है. टीम इंडिया ने इस सीरीज का पहला मैच हारने के बाद यादगार कमबैक किया और सीरीज पर कब्जा किया.
तीसरे वनडे में दर्ज की आसान जीत 
टीम इंडिया टीम के सीनियर खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं और उनकी गैरमौजूदगी में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई में युवा खिलाड़ियों की टीम ने सीरीज का पहला मैच गंवाने के बाद सीरीज में शानदार वापसी की. आखिरी मैच में तो साउथ अफ्रीका की पारी को 99 रन पर समेटने के बाद भारत ने 19.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर सात विकेट से जीत दर्ज की.
शिखर धवन ने दिया बड़ा बयान 
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने मैच के बाद कहा, ‘मुझे टीम के सभी खिलाड़ियों पर गर्व है. यह युवा खिलाड़ियों की टीम है और जिस तरह उन्होंने प्रदर्शन दिखाई, उसकी सराहना की जानी चाहिए. पहले मैच को हम हारे जरूर थे लेकिन उस मैच के आखिरी ओवरों में टीम ने जो प्रदर्शन दिखाई वह अच्छा था. इससे आने वाले मैचों के लिए हौसला मिला. शुरुआती मैच के बाद हमने फील्डिंग में सुधार किया. हम नतीजे की ज्यादा परवाह किए बिना प्रक्रिया पर ध्यान दे रहे थे. 
कुलदीप यादव बने मैन ऑफ द मैच
सीरीज के आखिरी मैच में 4.1 ओवर में 18 रन पर चार विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने कहा, ‘मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि चोट से वापसी करने के बाद पहली बार यह खिताब हासिल कर सका हूं. मैं अच्छी गेंदबाजी कर रहा हूं और मै इसका लुत्फ उठा रहा हूं. मैं नतीजों पर नहीं बल्कि अपनी लय पर ध्यान दे रहा हूं.’
डेविड मिलर ने बताई हार की वजह
साउथ अफ्रीका के कप्तान डेविड मिलर ने इस करारी शिकस्त के लिए मुश्किल परिस्थितियों और खराब बल्लेबाजी को जिम्मेदार ठहराया.मिलर ने कहा, ‘यह बेहद मुश्किल मैच था. लेकिन किसी भी परिस्थिति में 100 रन बनाना खराब प्रदर्शन है. इस तरह सीरीज को खत्म करना निराशाजनक है. गेंद पिच पर टप्पा खाने के बाद रुक कर आ रही थी और स्पिन भी हो रही थी. हम बहाना नहीं बना रहे लेकिन दो दिनों से बारिश हो रही थी और परिस्थितियां कठिन थी. इन परिस्थितियों में भी हमें उनका सामना करना चाहिए था. पिछले कुछ समय में हम वनडे क्रिकेट में लगातार अच्छा नहीं कर पा रहे हैं.’
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Scroll to Top