Apple Color Benefits: मार्केट में आपने कई रंग (Different Color Apple) के सेब देखें होंगे. हरा, लाल, हल्का पीला ये सभी सेब के अलग-अलग रंग हैं. सेब खाने के आपने कई फायदे भी सुने होंगे. लेकिन एप्पल से जुड़ी एक दिलचस्प बात शायद आप नहीं जानते होंगे. फलों में सेब सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. इसके सेवन से हर उम्र के लोगों को फायदा होता है. हालांकि अधितकर लोग लाल रंग का सेब ही खाते हैं. लेकिन आपको बता दें पीला और हरे रंग का सेब भी सेहत के लिहाज से बहुत गुणकारी (Benefits Of Apple) होता है. आज बताएंगे तीनों रंगों के सेब खाने के फायदे.
लाल रंग का सेबआपको बता दें लाल रंग (Red Color Apple) के सेब में ऐंटिऑक्सिडेंट्स सबसे अधिक मात्रा में होता है. लाल रंग का सेब अधिकतर लोग खाते हैं. यानी जितने भी रंग का सेब आता है उनमें सबसे अधिक ऐंटिऑक्सिडेंट्स लाल रंग के सेब में होता है. अगर आप लंबी उम्र तक जवां दिखना चाहते हैं तो लाल रंग का सेब खाएं. इसे ऐंटिएजिंग फ्रूट भी माना जाता है.
पीले रंग का सेबपीले रंग के सेब (Yellow color Apple) में केरोटिनॉइड्स, पोटैशियम, आयरन और जिंक की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है. पीले रंग के सेब का छिलका बहुत फायदेमंद होता है. पीला रंग होने के कारण इसे गोल्डन एपल (Golden Apple) भी कहा जाता है. पीले रंग का सेब ब्यूटी टॉनिक (Beauty Tonic) की तरह काम करता है. इसके सेवन से आपकी स्किन, बाल और नाखूनों की शाइन बढ़ती है. आप इसे अपनी डेली डायट में जरूर शामिल करें.
हरे रंग का सेबहरे रंग के सेब (Green Color Apple) में क्यूरसेटिन नामक तत्व पाए जाते हैं. मेंटल हेल्थ को मजबूत करने के लिए हरे रंग का सेब बहुत अच्छा माना जाता है. हालांकि मेंटल हेल्थ के लिए पीला सेब भी बहुत अधिक फायदेमंद होता है. जिन लोगों को अल्जाइमर की बीमारी हो उन्हें हरे सेब का नियमित रूप से सेवन करना चाहिए.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.
Omar rebuts as L-G says govt has ‘all powers’
SRINAGAR: Tensions flared in Jammu and Kashmir on Friday after L-G Manoj Sinha said that the demand for…

