Uttar Pradesh

जिले में कई स्‍थान डेंगू के बने हॉट स्‍पॉट, देखें आपका इलाका तो नहीं हैं इसमें



गाजियाबाद. जिले के कई इलाके डेंगू के हॉट स्‍पॉट बनते जा रहे हैं. कुछ इलाकों में काफी संख्‍या में डेंगू के मरीज मिल हैं. गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग के सर्वे में पता चला है कि मकनपुर और साहिबाबाद डेंगू को लेकर नए हॉट स्पॉट बन गए हैं. इन दोनों इलाकों में करीब 50.50 मामले मिल चुके हैं.
गाजियाबाद के सर्विलांस अधिकारी आरके गुप्ता ने बताया कि क्षेत्रों में पीएचसी प्रभारियों को विशेष निगरानी बरतने के निर्देश जारी किए हैं. एक अगस्त से लेकर अब तक जिले में डेंगू के 301 केस मिल चुके हैं. इसके साथ ही 95 स्वाइन फ्लू के और सात मलेरिया के केस भी मिले हैं. विभाग की टीम लगातार क्षेत्र पर नजर रखे हुए हैं. लोगों को अलर्ट कर रही है. इसके साथ ही फागिंग का काम भी लगातार किया जा रहा है. बार बार हो रही बारिश की वजह से डेंगू का खतरा बढ़ता जा रहा है.
ये हैं डेंगू के मामले में अतिसंवदेनशील इलाके
क्रासिंग रिपब्लिक, भीमनगर, इंदिरापुरम, न्यायखंड व शक्तिखंड, वैशाली सेक्टर-2 व 4, कौशांबी, हरसांव, रिजर्व पुलिस लाइन, शास्त्रीनगर,गोविंदपुरम ब्लाक सी व डी, संजयनगर सेक्टर-23, मानसी विहार राजनगर एक्सटेंशन, पंचवटी, नेहररूनगर, कृष्णानगर, राजेंद्रनगर, शालीमार गार्डन, गरिमा गार्डन, अशोक वाटिका,करहैड़ा, अर्थला, मेवला भट्टी, अगरौला, मीरपुर हिंदू, नवादा, अलीपुर,खानपुर, मंडोला,मानकी, दौसा बंजारपुर,जलालाबाद ,इकला, इनायतपुर,नंगला, अटौर,मोहनपुर, मथुरापुर, कलछीना, नंगलाबेर,त्यौड़ी, नाहली,अतरौली, डिडौली, मनौली, भदौली, सुराना, प्रतापविहार, मिर्जापुर,खोड़ा,कड़कड़ माडल, प्रहलादगढ़ी, झंड़ापुर, घूकना, सिहानी,पटेलनगर, सेवानगर, कैलाभट्टा, लालकुआं, बिहारी कालोनी.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ghaziabad NewsFIRST PUBLISHED : October 11, 2022, 21:04 IST



Source link

You Missed

Jan Suraaj Party candidate from Munger joins BJP day before first phase of Bihar polls
Top StoriesNov 5, 2025

बिहार चुनावों के पहले चरण से पहले मुंगेर से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार ने भाजपा में शामिल हो गए।

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के पहले दिन, प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली जन सुराज पार्टी के…

Scroll to Top