Uttar Pradesh

HBD Big B: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से मिली थी अमिताभ बच्चन को डिग्री, जानिए 2003 का यह किस्सा



रिपोर्ट : शाश्वत सिंह
झांसी. बॉलीवुड फिल्म जगत के महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन अपना 80 वां जन्मदिन मना रहे हैं. सदी के महानायक के नाम से मशहूर अमिताभ बच्चन को पूरी दुनिया प्यार और सम्मान देती है. देश और दुनिया में जहां भी हिन्दी फिल्मों को देखने और चाहने वाले हैं, वहां अमिताभ बच्चन की धूम है. 11 अक्टूबर 1942 को जन्मे बिग बी का झांसी और बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से विशेष नाता रहा है. साल 2003 में उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा डी.लिट की मानद उपाधि से नवाजा गया था.
17 फरवरी 2003 को बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उन्हें डी.लिट की मानद उपाधि दी गई थी. उस समय के उत्तर प्रदेश के राज्यपाल विष्णुकांत शास्त्री और तत्कालीन कुलपति प्रो रमेश चंद्र की मौजूदगी में अमिताभ बच्चन को यह उपाधि दी गई थी. इस कार्यक्रम में उनके साथ अमर सिंह भी मौजूद थे. कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को मानद उपाधि दी जाती है. इसी क्रम में विश्वविद्यालय ने 2003 में अभिनेता अमिताभ बच्चन को कला के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें मानद उपाधि दी थी. विश्वविद्यालय के लिए यह गौरव की बात है कि अमिताभ बच्चन को यहां से उपाधि दी गई थी.
कई सम्मान हैं झोली में

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जन्मे अमिताभ बच्चन मशहूर कवि हरिवंशराय बच्चन के पुत्र हैं. सात हिंदुस्तानी से शुरू हुआ उनका फिल्मी सफर आज तक बदस्तूर जारी है. बिग बी पिछले 5 दशक से लगातार लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. फिल्मों के साथ ही टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी उन्होंने काम किया है. भारत सरकार द्वारा भी उन्हें विभिन्न सम्मान दिए गए हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Amitabh Bachachan, Jhansi news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 11, 2022, 19:59 IST



Source link

You Missed

authorimg
Maharashtra govt to enact law to enable tribal farmers to lease land to private entities
Top StoriesSep 20, 2025

महाराष्ट्र सरकार गैर-जातीय संस्थाओं को जमीन किराए पर देने के लिए आदिवासी किसानों को सशक्त करने के लिए कानून लाने का निर्णय लेती है

मंत्री ने बताया है कि इन समझौतों के लिए जिला कलेक्टर की भागीदारी आवश्यक होगी ताकि प्रक्रिया में…

Scroll to Top