सृजित अवस्थी
पीलीभीत. उत्तर प्रदेश की पीलीभीत नगर पालिका आए दिन अपने कारनामों के चलते सुर्खियों में बनी रहती है. अब उसका एक नया कारनामा सामने आया है. नगर पालिका की लापरवाही के चलते पीलीभीत का ऐतिहासिक मां यशवंतरी देवी मंदिर तालाब में तब्दील हो गया है. मंदिर आने-जाने के दोनों रास्तों पर कई फुट पानी भरा हुआ है.
दरअसल बीते तीन दिन से उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में मूसलधार बारिश हो रही है. पीलीभीत में भी बारिश ने बीते कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और पूरे शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है. यशवंतरी देवी मंदिर के महंत पंडित राजेश बाजपेई से न्यूज़ 18 लोकल से बातचीत में कहा कि पहले कभी भी मंदिर में इतना पानी नहीं भरा था, लेकिन नगर पालिका ने मंदिर के सरोवर में कुछ कॉलोनियों के नाले खोल दिए हैं जिससे उनका गंदा पानी अब मंदिर के सरोवर में आ रहा है. इस कारण मंदिर में जलभराव की स्थिति बन गई है. जलभराव के चलते श्रद्धालुओं को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
मंदिर पर लटका तालादरअसल मां यशवंतरी देवी मंदिर के दो प्रमुख मार्ग हैं और इन दोनों पर ही कई फुट तक पानी भरा है. साथ ही मंदिर के मुख्य गर्भ गृह में भी पानी भर चुका है जिसके कारण अब मंदिर पर ताला लटकाने की नौबत आ गई है. दर्शन व अनुष्ठान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को बाहर से ही बैरंग लौटना पड़ रहा है.
डीएम ने किया मुआयनामंदिर में जलभराव की सूचना पर पीलीभीत के जिलाधिकारी (डीएम) प्रवीण कुमार लक्षकार ने मंदिर पहुंचकर वहां की स्थिति का जायजा लिया और उन्होंने मौके पर ही नगरपालिका को जल्द से जल्द समस्या के निस्तारण के निर्देश दिएब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Heavy rain, Pilibhit news, Up news in hindiFIRST PUBLISHED : October 10, 2022, 19:56 IST
Source link

Dr Jitendra Singh urges CAT to reduce backlog; adopt tech, streamline justice for government employees
The Minister underlined that the Government, under Prime Minister Narendra Modi’s leadership, had ensured that all vacancies in…