Ramiz Raja On Shoaib Malik: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए पाकिस्तान ने पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. पाकिस्तान टीम के लिए मिडिल ऑर्डर लंबे समय खराब प्रदर्शन कर रहा है और वह बड़ी समस्या रहा है. पाकिस्तान ने अपने मिडिल ऑर्डर में शोएब मलिक को जगह नहीं है. इसको लेकर कई दिग्गज क्रिकेटर्स सेलेक्टर्स की आलोचना कर चुके हैं. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा ने इसको लेकर बड़ा बयान दिया है.
रमीज राजा ने दिया ये बयान
पाकिस्तानी चैनल पर बात करते हुए रमीज राजा ने कहा, ‘हमने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में सीनियर खिलाड़ियों के साथ प्रयोग किया है. मुझे कोई समस्या नहीं है. लेकिन क्रिकेट में मेरी फिलॉसपी है. हमें चयन में निरंतरता की जरूरत है और दूसरा हमें कप्तान को मजबूत करने की जरूरत है. हमारे बेंच में कोई लियोनेल मेस्सी नहीं बैठा हुआ है, जिसे छोड़कर हमने रद्दी प्लेयर को ले लिया है. हमारे पास सीमित विकल्प हैं.’
कप्तान को करना चाहिए मजबूत
रमीज राजा ने आगे बोलते हुए कहा कि हमने कप्तान को मजबूत बनाने का काम किया है. टीम में चुने गए सभी प्लेयर्स सही हैं. इस बार टीम सेलेक्ट करने में हमने अलग बदलाव किए हैं. अभी हमें पैनिक बटन दबाने की जरूरत नहीं है. मुझे विश्वास है कि पाकिस्तान वर्ल्ड कप जीत सकता है. शाहीन अफरीदी फिट हैं. हमारे खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं.
टीम इंडिया को दी थी मात
पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को 10 विकेट से हराया था. तब भारत के खिलाफ पहली बार पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी. यूनुस खान की कप्तानी में पाकिस्तान ने अपना एकमात्र टी20 वर्ल्ड कप का खिताब साल 2009 में जीता था.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए घोषित पाकिस्तानी स्क्वॉड:
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर.
ट्रेवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, फखर जमां और शाहनवाज दहानी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…