Health

World Mental Health Day 2022 Follow these tips for good mental health stay away from depression sscmp | World Mental Health Day: अच्छी मेंटल हेल्थ के लिए फॉलो करें ये खास टिप्स, एंग्जायटी और डिप्रेशन से रहेंगे दूर



World Mental Health Day 2022: आज विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस है. यह हर साल 10 अक्टूबर को मनाया जाता है. इस दिवस की शुरु वर्ल्ड फेडरेशन फॉर मेंटल हेल्थ की पहल पर 1992 में हुई थी. इस दिवस का उद्देश्य दुनियाभर में मेंटल हेल्थ के बारे में जागरूक कराना है. आज हम उन छोटी-छोटी आदतों के बारे में बताएंगे, जिससे आपकी मेंटल हेल्थ बेहतर बनेगी.
1. पर्याप्त नींदरोजाना पर्याप्त नींद लें. इससे हमारी सारी थकान कम हो जाती है और हम फिर से रिचार्ज हो जाते हैं. पर्याप्त नींद मेंटल हेल्थ के लिए बेहद जरूरी है. 
2. फोन का कम इस्तेमालफोन का यूज कम करें और सोशल मीडिया पर ज्यादा वक्त ना बिताएं. इसके साथ ही आप दूसरों के अलावा, अपनी जिंदगी के बारे में सोच. दूसरों से अपनी तुलना करने से आप एंग्जायटी व डिप्रेशन का शिकार हो सकते हैं.
3. एक्सरसाइजनियमित एक्सरसाइज करने से मूड फ्रेश होता है, स्ट्रेस कम होता है और नींद जल्दी आती है, जिससे आप पर्याप्त नींद लेते हैं. एक्सरसाइज करने से डिप्रेशन और एंग्जायटी भी कम होता है. आप जिम जाने की बजाय घर या पार्क में भी बॉडी मूवमेंट और स्ट्रेचिंग कर सकते हैं.
4. ब्रेक लेंहम ज्यादा प्रेशर और तेज से भागती दुनिया में जी रहे हैं. अपनी बिजी लाइफ से कुछ वक्त निकालें और दिमाग व शरीर को रिफ्रेश करना का मौका दें.
5. पॉजिटिविटीअच्छी मेंटल हेल्थ के लिए पॉजिटिव रहना महत्वपूर्ण हैं. पॉजिटिविटी से आपका मूड अच्छा भी होगा और आप डिप्रेशन जैसी दिमागी बीमारी से दूर रहेंगे.
6. हेल्दी डाइटमेंटल हेल्थ और खान के बीच सीधा संबंध है. हमारी बॉडी से निकलने वाले सेरोटोनिन हार्मोन का अधिकतर हिस्सा आंत के न्यूरोट्रांसमीटर्स से आता है. अच्छी डाइट से हम डिप्रेशन के खतरे से दूर रह सकते हैं.
Disclaimer: इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हालांकि इसकी नैतिक जिम्मेदारी ज़ी न्यूज़ हिन्दी की नहीं है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें. हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है.



Source link

You Missed

करौली में टाइगर अटैक और मुरैना में मगरमच्छ का शिकार, सीमावर्ती इलाकों में खौफ
Uttar PradeshNov 4, 2025

भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, छोटे शहरों को मिलेगा खास तोहफा, आप वाला भी इस लिस्ट में है क्या? – उत्तर प्रदेश समाचार

भारतीय रेलवे टियर 3 शहरों को शाही ट्रेन से जोड़ने की तैयारी में नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने…

Congress warns US HIRE Act may hit Indian economy if passed
Top StoriesNov 4, 2025

कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि अमेरिकी हायर एक्ट पारित हो जाता है, तो यह भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव डाल सकता है।

भारत के आईटी सेवाओं, बीपीओ सेक्टर, सलाहकार कंपनियों और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (जीसीसी) पर बिल का सीधा और…

Scroll to Top