Uttar Pradesh

Mulayam Singh Health Update: एक हफ्ते बाद कैसी है मुलायम सिंह की तबीयत, मेदांता ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन



हाइलाइट्समुलायम सिंह यादव की तबीयत आज ज्यादा गंभीर मुलायम सिंह यादव को जीवन रक्षक दवाएं दी जा रही हैं मुलायम सिंह यादव को आज अस्पताल में एडमिट हुए एक हफ्ता हो गया है गुरुग्राम/लखनऊ. किडनी और फेफड़ों की समस्या से जूझ रहे समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की तबीयत एक हफ्ते बाद भी नाजुक बनी हुई है. मेदांता गुरुग्राम की तरफ से रविवार को जारी किए गए हेल्थ बुलेटिन में बताया गया कि मुलायम की हालत आज भी काफी नाजुक बनी हुई है और वे जीवन रक्षक दवाओं के सपोर्ट पर हैं. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा मुलायम सिंह का ICU में इलाज किया जा रहा है.
मेदांता हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ संजीव गुप्ता ने बताया कि मुलायम सिंह का इलाज विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है. उनकी हालत आज काफी गंभीर हो गई. उन्हें जीवन रक्षक दवाएं दी जा रही है. इससे पहले शनिवार को जारी किए गए मेडिकल बुलेटिन में उनकी हालत गंभीर बताई गई थी. उधर सपा संरक्षक को देखने के लिए पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं का पहुंचना लगातार जारी है.
एक हफ्ते पहले हुए थे भर्तीगौरतलब है कि पिछले रविवार को तबीयत बिगड़ने के बाद मुलायम सिंह को मेदांता गुरुग्राम में एडमिट कराया गया था. तब से उनकी तबीयत नाजुक बनी हुई है. उनके फेफड़ों और किडनी में गंभीर इन्फेक्शन है. जिसकी वजह से उन्हें CRRT थेरेपी भी दी गई है.
सपा कार्यकर्ताओं ने मुलायम के लिए शरीर दान करने की कही बात उधर देवरिया में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और मेदांता हॉस्पिटल को पत्र लिखकर शरीर दान करने की अपील की है. भावुक कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे नेताजी के लिए अपना शरीर दान करना चाहते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Lucknow news, Mulayam Singh Yadav, UP latest newsFIRST PUBLISHED : October 09, 2022, 14:59 IST



Source link

You Missed

Centre to formulate new SOP to dismantle terror funding networks
Top StoriesNov 4, 2025

केंद्र सरकार नई एएसपी तैयार करेगी जिससे आतंकवादी फंडिंग नेटवर्क को तोड़ा जा सके

नोटिस्यABLE, यह नया योजना डेटा-संचालित बुद्धिमत्ता की ओर एक shift है, क्योंकि इससे अधिकारियों को उन्नत विश्लेषण और…

Scroll to Top