Sports

ना ऑस्ट्रेलिया ना पाकिस्तान.., टी20 वर्ल्ड कप में ये टीम होगी भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा!



T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर होने जा रही है. भारत को इस साल टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन एक टीम ऐसी है जो भारतीय टीम के लिए इस टूर्नामेंट में ‘जाइंट किलर’ साबित हो सकती है. ये टीम बड़ी-बड़ी टीमों को भी हराकर टूर्नामेंट से बाहर करने में माहिर है.
टी20 वर्ल्ड कप में ये टीम होगी भारत के लिए सबसे बड़ा खतरा!
टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को इस टीम से सतर्क रहने की जरूरत है. टीम इंडिया 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में भी इस टीम के वार से बाल-बाल बच चुकी है. ये टीम और कोई नहीं बल्कि बांग्लादेश है, जो अपना दिन होने पर बड़ी से बड़ी टीमों को टूर्नामेंट से बाहर करने का दम रखती है. बांग्लादेश ने लगभग हर वर्ल्ड कप में न जाने कितनी बड़ी टीमों का सपना तोड़ा है.
टीम इंडिया का तोड़ा था दिल
टीम इंडिया को बांग्लादेश ने साल 2007 के वर्ल्ड कप में हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था, जिसके बाद सचिन तेंदुलकर से लेकर वीरेंद्र सहवाग,  महेंद्र सिंह धोनी और राहुल द्रविड़ जैसे दिग्गज मायूस हो गए थे. बांग्लादेश ने साल 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में भी लगभग टीम इंडिया को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया होता, लेकिन धोनी ने भारतीय टीम को बचा लिया. धोनी का वह तेजी से दौड़कर ऐतिहासिक रन आउट हर किसी को याद है. भारत ने 1 रन से उस मैच को जीतकर 2016 टी20 वर्ल्ड कप में अपनी उम्मीदें कायम रखी थीं. हालांकि सेमीफाइनल में भारत को वेस्टइंडीज से हार मिली थी. भारत और बांग्लादेश के बीच 2022 टी20 वर्ल्ड कप का मुकाबला 2 नवंबर को एडिलेड में खेला जाएगा.
टी-20 वर्ल्डकप 2022 में भारत के मुकाबले
भारत बनाम पाकिस्तान – पहला मैच – 23 अक्टूबर (मेलबर्न)भारत बनाम ग्रुप ए रनर-अप – दूसरा मैच – 27 अक्टूबर (सिडनी)भारत बनाम साउथ अफ्रीका – तीसरा मैच – 30 अक्टूबर (पर्थ)भारत बनाम बांग्लादेश- चौथा मैच – 2 नवंबर (एडिलेड)भारत बनाम ग्रुप बी विनर- पांचवां मैच  – 6 नवंबर (मेलबर्न) 
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का पूरा दल 
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.



Source link

You Missed

Omar Abdullah swears on holy Quran, denies alleged alliance talks with BJP in 2024
Top StoriesNov 9, 2025

ओमार अब्दुल्ला ने गुरु ग्रंथ साहिब पर शपथ ली, 2024 में भाजपा के साथ गठबंधन की बातों का खंडन किया

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने होली कुरान पर शपथ ली है, जिसमें वरिष्ठ जम्मू-कश्मीर बीजेपी नेता…

Scroll to Top