Uttar Pradesh

वाराणसी जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के पहिए हुए जाम, शताब्दी ट्रेन से भेजे गए यात्री



हाइलाइट्सनई दिल्ली से रवाना होने के बाद 90 किमी के सफर के दौरान आई खराबी पहिए जाम होने के बाद खुर्जा स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन यात्रियों को शताब्दी एक्सप्रेस से आगे की जर्नी पर किया गया रवाना बुलंदशहर. उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में दिल्ली से वाराणसी जा रही सेमी हाईस्पीड वंदे भारत एक्सप्रेस में टेक्निकल फॉल्ट आने के बाद ट्रेन के पहिए जाम हो गए. जिसके बाद करीब 4 घंटे तक ट्रेन खुर्जा स्टेशन पर रुकी रही और यात्री परेशान होते रहे. बाद में सभी यात्रियों को शताब्दी एक्सप्रेस से आगे के सफर पर रवाना किया गया.
अधिकारियों के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन में टेक्निकल फॉल्ट आने के कारण इमरजेंसी ब्रेक जाम हो गया. इमरजेंसी ब्रेक जाम होने से ट्रेन को वैर स्टेशन पर रोका गया और वहां से ट्रेन को सपोर्टिंग इंजन के द्वारा खींचकर खुर्जा जंक्शन पहुंचाया गया. इसके बाद सवारियों को दिल्ली से बुलाई गई शताब्दी एक्सप्रेस से वाराणसी के लिए रवाना किया गया. वंदे भारत ट्रेन का चक्का जाम होने की वजह से दिल्ली से बनारस का रूट 3 से 4 घंटे बाधित रहा.
अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन के ‘ट्रैक्शन मोटर’ में खामी आने के कारण पहिये पूरी तरह से नहीं घूम पा रहे थे. अधिकारियों ने इस स्थिति को ‘फ्लैट टायर’ बताया. अधिकारियों ने बताया कि सेमी-हाईस्पीड ट्रेन तय समय पर सुबह छह बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रवाना हुई, लेकिन 90 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद उत्तर प्रदेश स्थित खुर्जा स्टेशन पर इसकी यात्रा समाप्त कर दी गई. वंदे भारत पर सवार सभी 1068 यात्रियों को दिल्ली से भेजी गई शताब्दी एक्सप्रेस में बैठाकर आगे की यात्रा के लिए दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर रवाना किया गया.’
खराबी की होगी जांचबयान के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) की मदद से जाम की स्थिति को ठीक किया गया, लेकिन इस बीच 80 एमएम फ्लैट टायर की समस्या उत्पन्न होने से ट्रेन को 20 किलोमीटर प्रति घंटे की सीमित गति से खुर्जा स्टेशन तक ले जाया गया. बयान में कहा गया है कि संचालन में इस नाकामी की विस्तृत जांच की जाएगी. ट्रैक्शन मोटर एक विद्युत मोटर होता है, जिसका इस्तेमाल किसी प्रणाली के प्रोपल्शन में होता है जैसे कि लोकोमोटिव, इलेक्ट्रिक या हाड्रोजन वाहन. ‘फ्लैट टायर’ का अर्थ पहिए की परिधि पर कुछ ‘सपाट’ स्थान बनने से पहिये की सही गोलाई का बिगड़ जाना है.
(भाषा इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: UP latest news, Vande bharat trainFIRST PUBLISHED : October 09, 2022, 10:36 IST



Source link

You Missed

Andhra Leaders Condole Demise Of Telangana Poet Ande Sri
Top StoriesNov 10, 2025

आंध्र के नेता तेलंगाना कवि एंडे श्री की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हैं।

अमरावती: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष यएस शर्मिला ने मंगलवार को तेलुगु…

authorimg
Uttar PradeshNov 10, 2025

जर्मनी की मंदी: अमेरिकी टैरिफ के बाद जर्मनी पर मार, चमड़े का कारोबार मंदी की आहट से थमा – उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के निर्यातकों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है. पहले अमेरिका के बढ़े टैरिफ ने कारोबार…

Deccan Chronicle
Top StoriesNov 10, 2025

भाजपा ने बेंगलुरु जेल वीडियो को लेकर सिद्धारमैया के इस्तीफे की मांग की

बेंगलुरु: कर्नाटक में भाजपा ने मंगलवार को यहां एक प्रदर्शन किया जिसमें मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के इस्तीफे की मांग…

Scroll to Top