India vs Pakistan, T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में होने वाला टी20 वर्ल्ड कप 16 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा. हर मैच पर नजरें टिकी होंगी लेकिन 23 अक्टूबर को रोमांच चरम पर होगा. उसी दिन भारत और पाकिस्तान के बीच ‘महामुकाबला’ खेला जाएगा. भारतीय टीम जहां पिछले वर्ल्ड कप में मिली हार का बदला चुकाने उतरेगी, तो वहीं बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम मौजूदा फॉर्म को बरकरार रखना चाहेगी.
लगातार दो टी20 सीरीज जीता है भारत
भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में लगातार दो टी20 सीरीज जीती हैं. हालांकि दोनों ही सीरीज भारत की मेजबानी में खेली गई. टीम इंडिया ने पहले ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया. फिर दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टी20 सीरीज में इसी अंतर से मात दी. अब खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और पर्थ में प्रैक्टिस करने में जुटे हैं. भारतीय टीम का टी20 वर्ल्ड कप-2022 में पहला मैच पाकिस्तान से ही है.
शानदार-दमदार पाकिस्तान
पाकिस्तानी टीम फिलहाल न्यूजीलैंड में ट्राई सीरीज खेल रही है, जिसकी तीसरी टीम बांग्लादेश है. इस सीरीज में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है और उसने लगातार दो मैच जीते हैं. बाबर की टीम ने पहले मैच में बांग्लादेश को 21 रन से हराया जबकि दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से मात दी. इससे पहले उसने अपनी मेजबानी में इंग्लैंड के खिलाफ सात टी20 मैच खेले. हालांकि पाकिस्तान सीरीज तो 3-4 से हार गया लेकिन अभ्यास के तौर पर उसे काफी फायदा मिला है. अब टीम न्यूजीलैंड में है और फिर ऑस्ट्रेलिया में दम दिखाएगी.
टॉप ऑर्डर से कैसे पार पाएंगे?
पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर वाकई बेमिसाल है. खासतौर से विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान तो हर दूसरे मैच में बड़ी पारी खेल रहे हैं. उन्होंने अपने पिछले 10 में से छह टी20 मैचों में अर्धशतक जमाए हैं. इनमें से दो मैचों में तो वह शतक तक पूरा कर सकते थे. कराची में उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों में 88-88 रनों की पारी खेली थी, जिसमें से एक में तो वह नाबाद लौटे. वहीं, पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम भी बल्ले से धमाल मचाने में पीछे नहीं हैं. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर भारत समेत अन्य टीमों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकता है.
बाबर ने क्राइस्टचर्च में जमाया रंग
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच में शनिवार को 79 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने शादाब खान (34) के साथ तीसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी भी की. ऑस्ट्रेलिया की पिचों पर अकसर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है और टी20 वर्ल्ड कप में भी पेसर पर दारोमदार रहेगा. पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर काफी मजबूत है, मिडिल ऑर्डर को लेकर थोड़ी परेशानी है. भारतीय गेंदबाजों को टी20 वर्ल्ड कप के आगामी मुकाबले में पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर पर ही हमला बोलना होगा.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Rahul’s claims on vote manipulation in Haryana unfounded: ECI officials
NEW DELHI: Rahul Gandhi’s vote manipulation charge is “unfounded” as no appeals were filed against the electoral rolls…

