Babar Azam, NZ vs PAK T20I: टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होने में अब एक सप्ताह से भी कम का वक्त बचा है. पाकिस्तानी टीम फिलहाल न्यूजीलैंड में ट्राई सीरीज खेल रही है. इस सीरीज में पाकिस्तानी टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. उसने शनिवार को न्यूजीलैंड को छह विकेट से मात दी. जीत के हीरो पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम रहे. बाबर ओपनिंग को उतरे और मैच में जीत दिलाकर नाबाद लौटे.
पाकिस्तान की लगातार दूसरी जीत
पाकिस्तान ने इस ट्राई सीरीज में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. उसने क्राइस्टचर्च में खेले गए सीरीज के दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराया. न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 147 रन बनाए. इसके बाद पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम की 79 रनों की शानदार पारी की बदौलत 18.2 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. बाबर ने 53 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 11 चौके जड़े. उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. इससे पहले पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया था.
बाबर ने जड़ा 28वां टी20 अर्धशतक
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने ब्लेयर टिकनर के पारी के 18वें ओवर में लगातार गेंदों पर दो चौके जमाए. फिर ईश सोढ़ी की गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई. उन्होंने अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का 28वां अर्धशतक जड़ा. बाबर ने शादाब खान (34) के साथ तीसरे विकेट के लिए 61 रन की साझेदारी भी की. शादाब ने 22 गेंदों पर दो चौके और इतने ही छक्के लगाए. बाबर की इस पारी से भारतीय क्रिकेट फैंस को जरूर थोड़ी परेशानी हो सकती है. इसका कारण आगामी टी20 वर्ल्ड कप है. दरअसल, पाकिस्तान की इस टूर्नामेंट में पहली भिड़ंत ही भारत से होनी है.
23 अक्टूबर को है ‘महामुकाबला’
बाबर आजम अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं. मोहम्मद रिजवान ने पिछले मैच में कमाल दिखाया तो आजम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने बल्ले की धार दिखाई. पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर काफी मजबूत है. भारत और पाकिस्तान, टी20 वर्ल्ड कप-2022 के अपने-अपने पहले मैच में 23 अक्टूबर को आमने-सामने होंगे. ऐसे में भारतीय गेंदबाजों को पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर पर ही सबसे पहले हमला बोलना होगा. इस बार मेजबानी ऑस्ट्रेलिया के पास है जहां की पिचों पर अकसर तेज गेंदहबाजों को मदद मिलती है. बाबर आजम जिस तरह से खेल रहे हैं, जाहिर तौर से वह भारत के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Yogi’s ‘do namune’ jibe backfires as Akhilesh calls remark a BJP self-goal
He went on to add, “I think the same thing is happening with your ‘Babua’. He will also…

