Uttar Pradesh

इसे कहते हैं लगाव: कुत्ता हुआ गायब तो परेशान मालकिन लंदन से आई मेरठ, खोजने वाले को 15 हजार का इनाम



मेरठ: कोई इंसान किसी जानवर से क्या इस कदर भी प्यार कर सकता है कि उसके लापता होने की खबर सुनते ही वह सात समंदर पार करके भी चला आए? जी हां, यूपी के मेरठ में कुछ ऐसा ही हुआ है, जहां एक लापता कुत्ते को खोजने के लिए उसकी मालकिन लंदन से चली आई. शहर के बिजनेसमैन दिनेश चंद्र मिश्रा के कुत्ते का नाम अगस्त है और वह जिमखाना ग्राउंड से 24 सितंबर से ही गायब है. उसके लापता होने की खबर ने दिनेश चंद्र मिश्रा की बेटी मेघा को इस कदर परेशान किया कि वह लंदन से भाई चली आईं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मेघा मिश्रा शादी के बाद से ही लंदन में रहती हैं. मगर जैसे ही उन्हें अगस्त नामक कुत्ते के लापता होने की खबर मिली, वह उसकी तलाश के लिए लंदन से 1 अक्टूबर को मेरठ आ गईं. इतना ही नहीं, परिवार ने उस कुत्ते को ढूंढकर लाने वालों के लिए इनाम का भी ऐलान किया है. मेघा के परिवार ने घोषणा की है कि जो भी कुत्ते अगस्त को खोजकर लाएगा, उसे 15 हजार रुपए इनाम दिए जाएंगे.
यह परिवार इस पालतू कुत्ते को अपने घर के सदस्य की तरह मानता है. यही वजह है कि जगह-जगह उसके लापता होने के पोस्टर चस्पा किए गए हैं. लाल कुर्ती, वेस्टर्न रोड सहित विभिन्न इलाकों में कुत्ते की तस्वीर और इनाम वाले कई पोस्टर चिपकाए गए हैं. 8 साल का कुत्ता अगस्त मिश्रित नस्ल का है और वह आखिरी बार 24 सितंबर की शाम को देखा गया था.

इतना ही नहीं, मेघा ने विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपों और सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर अपने पिता के मोबाइल नंबर के साथ अपने कुत्ते अगस्त की एक तस्वीर साझा की है, जिसमें लोगों से उन्हें कुत्ते के बारे में सूचित करने का अनुरोध किया गया है. मेघा ने कहा कि जब तक कुत्ता नहीं मिल जाता, वह तब तक यहां रहेंगी. कुत्ते के लापता होने के बाद से ही पूरा परिवार परेशान है. मेघा की शादी हो चुकी है और अब वह लंदन में अपने पति के साथ रहती हैं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Meerut news, Uttar pradesh newsFIRST PUBLISHED : October 08, 2022, 08:24 IST



Source link

You Missed

Kurmi community’s 'Rail Roka-Dahar Chheka' protest demanding ST status from September 20
Top StoriesSep 21, 2025

कुर्मी समुदाय की ‘रेल रोका-दहार छेका’ आंदोलन की मांग अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के लिए 20 सितंबर से शुरू होगा।

भारतीय रेलवे ने स्थानीय प्रदर्शन के लिए उच्च स्तरीय बैठकें आयोजित की हैं। विभागीय नियंत्रण कक्षों को अलर्ट…

कैदियों को छोड़ा नहीं तो बर्बाद कर दूंगा… ट्रंप की धमकी से कांपा पिद्दी सा देश
Uttar PradeshSep 21, 2025

सहारनपुर में फिर शुरू हुआ बैलगाड़ी की सवारी, लौहे-बुलेट टायर से बनी मॉडर्न बुलक कार्ट तैयार

सहारनपुर में बैलगाड़ी की परंपरा को बचाने के लिए मॉडर्न बुलक कार्ट तैयार सहारनपुर नगर निगम ने भारत…

Scroll to Top