Team India For T20 World Cup 2022: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुने जाने की बड़ी निराशा है, लेकिन मुंबई का यह खिलाड़ी आने वाले मैचों में बेहतर प्रदर्शन करने पर ध्यान दे रहा है क्योंकि उनमें अभी काफी क्रिकेट बचा है. हार्दिक पांड्या की गैरमौजूदगी में शारदुल ने भारत के लिए कुछ टी20 मैच खेले लेकिन प्रति ओवर 9.15 रन लुटाने का खामियाजा उन्हें टीम से बाहर होकर उठाना पड़ा.
शार्दुल ठाकुर ने कही ये बात
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच से पहले कहा, ‘जाहिर है, यह बड़ी निराशा है. वर्ल्ड कप में खेलना और अच्छा प्रदर्शन करना हर खिलाड़ी का सपना होता है.’ उन्होंने कहा, ‘अगर मेरा चयन नहीं हुआ तो भी कोई बात नहीं. मुझ में अभी काफी क्रिकेट बचा है और अगले साल वनडे वर्ल्ड कप भी है. मुझे जिस मैच में भी मौका मिला मेरा ध्यान उस में अच्छा करने और टीम की जीत में योगदान देने पर होगा.’
अभी भी टी20 वर्ल्ड कप में मिल सकता है मौका
दीपक चाहर के चोटिल होने से भारत के टी20 वर्ल्ड कप अभियान को बड़ा झटका लगा है. चाहर रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में शामिल थे और अब ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने इस वर्ल्ड कप से बाहर होने के कगार पर है. शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) से जब चाहर के बाहर होने पर उनके मौको को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘अगर किसी को चोट लगती है तो कोई भी खिलाड़ी उसकी जगह आ सकता है. आपकी जिम्मेदारी बस इतनी होती है कि जब भी आपको मौका मिले आप अपनी जिम्मेदारी निभाएं. अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं मानसिक रूप से तैयार हूं.’
बल्लेबाजी में भी दिखाया कमाल
बल्ले से कुछ शानदार पारियां खेलने वाले इस तेज गेंदबाज ने कहा कि वह निचले क्रम की बल्लेबाजी में उपयोगी योगदान देना चाहते है. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में मुश्किल परिस्थितियों में संजू सैमसन के साथ 66 गेंद में 93 रन की साझेदारी कर भारत की मैच में वापसी करायी थी. भारतीय टीम ने 40 ओवर में 250 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 51 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे लेकिन सैमसन (नाबाद 86) और शारदुल (33) ने शानदार साझेदारी से उम्मीदें जगाईं. टीम को हालांकि नौ रन से हार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा, ‘मैं काफी समय से अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दे रहा हूं. जाहिर तौर पर सातवें से नौवें क्रम पर बल्लेबाजी में योगदान देना अच्छा होता है. इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ता है.’
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
The Role of Fire Watch Guard Services in Modern Safety Planning – Hollywood Life
Image Credit: Adobe Stock Fire protection methods continue to evolve alongside improvements in alarm systems, detection technology, and…

