Sports

Cheteshwar Pujara Indian Cricketer shared social media post in new jersey did not reveals name see photo | भारत के लिए खेलने का नहीं मिल रहा इस दिग्गज को मौका, अब नई टीम में जाने की तैयारी



Cheteshwar Pujara Pic in New Jersey : धुरंधर टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट से फैंस को सरप्राइज दिया है. वह नई टीम से खेलने की तैयारी कर रहे हैं, ऐसा उन्होंने अपने पोस्ट से बताया है. उन्होंने अपने पोस्ट में इस बात की तो जानकारी दी लेकिन ना तो टीम का नाम बताया और ना ही यह कि वह देश की बात कर रहे हैं या विदेश या यह कोई विज्ञापन है. पुजारा भारत के लिए केवल टेस्ट फॉर्मेट में ही खेलते हैं. हाल में वह देश के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट ईरानी कप में खेलते नजर आए थे. 
टीम का नाम नहीं बताया 
34 साल के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने नई टीम का नाम तक नहीं बताया. पुजारा ने हाल में ससेक्स के लिए लिस्ट ए क्रिकेट खेला था. उन्होंने रॉयल लंदन वनडे कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया और इस दौरान काफी बेहतरीन शतकीय पारियां भी खेलीं. उन्होंने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. उन्होंने लिखा है कि वह एक नई टीम के लिए जल्द ही खेलते हुए नजर आएंगे. हालांकि टीम का नाम नहीं बताया. उन्होंने कैप्शन में ‘सरप्राइज’ भी लिखा है.
हैशटैग में लिखा ‘New Team’
घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने वाले पुजारा ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘इस नई पारी का आगाज करते हुए बहुत अच्छा लग रहा है. क्या आप मेरी नई टीम का नाम बता सकते हैं? ज्यादा जानकारी के लिए बने रहिए.’ उन्होंने हैशटैग में New Team और Surprise भी लिखा है. इस पोस्ट पर उनके फैंस कमेंट कर अनुमान भी लगा रहे हैं. कई लोगों का मानना है कि यह कोई ऐड है और पुजारा किसी विज्ञापन में नजर आ सकते हैं. वह 10 अक्टूबर को इसका खुलासा करेंगे.
 

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 18 हजारा से ज्यादा रन
पुजारा के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 18123 रन हैं. वह भारतीय टीम के लिए 101 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं जिनमें 96 टेस्ट मैच शामिल हैं. पुजारा ने केवल 5 ही वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिनमें 10.20 के औसत से 51 रन बनाए. टेस्ट फॉर्मेट में उनके नाम 6782 रन हैं. हाल में ईरानी कप के मुकाबले में वह रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ सौराष्ट्र के लिए खेलते हुए दो पारियों में केवल दो ही रन बना पाए थे.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

करौली में टाइगर अटैक और मुरैना में मगरमच्छ का शिकार, सीमावर्ती इलाकों में खौफ
Uttar PradeshNov 4, 2025

भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला, छोटे शहरों को मिलेगा खास तोहफा, आप वाला भी इस लिस्ट में है क्या? – उत्तर प्रदेश समाचार

भारतीय रेलवे टियर 3 शहरों को शाही ट्रेन से जोड़ने की तैयारी में नई दिल्ली. भारतीय रेलवे ने…

Congress warns US HIRE Act may hit Indian economy if passed
Top StoriesNov 4, 2025

कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि अमेरिकी हायर एक्ट पारित हो जाता है, तो यह भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव डाल सकता है।

भारत के आईटी सेवाओं, बीपीओ सेक्टर, सलाहकार कंपनियों और ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर्स (जीसीसी) पर बिल का सीधा और…

Scroll to Top