Uttar Pradesh

Lucknow Dengue: सावधान! लखनऊ में बढ़ रहा डेंगू, राजधानी में मिले 150 से ज्यादा नए मरीज



रिपोर्ट: अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में डेंगू (Dengu) के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. सरकारी अस्पतालों से मिले आंकड़ों के मुताबिक पूरे लखनऊ में 150 से ज्यादा लोग डेंगू का शिकार हो चुके हैं. वहीं 100 के करीब मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं, जिनका इलाज चल रहा है. बात करें लोकबंधु हॉस्पिटल की जो कि आलमबाग में स्थित है, यहां पर वर्तमान में आइसोलेशन वार्ड में 17 के करीब मरीज भर्ती हैं और रोजाना 100 के करीब मरीज बुखार से पीड़ित होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं. अस्पताल की ओर से फीवर प्रोफाइल जांच कराई जा रही है. फीवर प्रोफाइल जांच के तहत डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया और टाइफाइड जैसी जांच कराई जा रही हैं.
इसके अलावा एलाइजा जांच भी हो रही है.यही हाल लखनऊ शहर के लोहिया हॉस्पिटल, बलरामपुर हॉस्पिटल, सिविल हॉस्पिटल और किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज समेत निजी अस्पतालों का भी है. जहां पर रोजाना डेंगू के मरीज सामने आ रहे हैं और जिनको भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है. लोकबंधु हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि इस समय अस्पताल में 17 मरीज भर्ती हैं. जिनका इलाज चल रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि डेंगू से बचने का सबसे अच्छा उपाय यह है कि रात में सोते समय मच्छरदानी का जरूर इस्तेमाल करें.
इसके अलावा घर के आसपास कहीं पर भी पानी न भरने दें. अपने घर के आस-पास सफाई का रखें. फुल कपड़े पहनें और मच्छर भगाने की जो दवाएं बाजार में उपलब्ध हैं. उनमें से कुछ अच्छी दवाओं का भी आसपास छिड़काव किया जा सकता है.

जिससे कि डेंगू जैसी बीमारी से बचने में बहुत मदद मिलती है. उन्होंने बताया कि लगातार बारिश की वजह से डेंगू के मरीज बढ़े हैं. इसको लेकर जागरूक होना चाहिए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: CM Yogi, Dengue fever, District Hospital, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : October 08, 2022, 08:45 IST



Source link

You Missed

Lenskart IPO : क्‍या मिलेगा लिस्टिंग गेन, कब होगा शेयर अलॉटमेंट, जानिए

Scroll to Top