Uttar Pradesh

एक कॉल-व्हाट्सएप मैसेज पर इमरजेंसी में कूड़ा उठाने आएगी कचरा एम्बुलेंस, जानिए प्लान



नोएडा. अगर आपकी कॉलोनी और सोसाइटी (Colony-Society) के सामने कई दिन से कूड़ा पड़ा, कूड़ा उठाने के लिए कर्मचारी नहीं आ रहे हैं, तो इमरजेंसी के ऐसे हालात में कचरा एम्बुलेंस (Garbage Ambulance) उस कूड़े को उठाने के लिए आएगी. लेकिन इसके लिए आपको एक मोबाइल कॉल (Mobile Call) करनी होगी या फिर व्हाट्सएप (Whatsapp) पर एक मैसेज करना होगा. इसके बाद कचरा एम्बुलेंस उस कूड़े को सी एंड डी वेस्ट प्लांट में ले जाएगी. हाल ही में नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी (CEO Ritu Maheshwari) ने इस योजना को शुरू किया है. इतना ही नहीं गीले कूड़े से खाद बनाने का काम भी अथॉरिटी के प्लांट में किया जा रहा है. वहीं खाद बनाने वाली मशीन खरीदने के लिए नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) 90 फीसद तक सब्सिडी भी दे रही है.
कचरा एम्बुलेंस से यह शिकायतें हो जाएंगी दूर
शहर के विभिन्न सेक्टरों में गंदगी और कचरे को लेकर आए दिन आरडब्ल्यूए अथॉरिटी के अफसरों से शिकायत करते थे. कभी कचरा उठाने वाली गाड़ी से शिकायत होती है तो कभी ऐसे लोगों से जो कहीं शहर में कूड़ा फैलाकर गंदगी कर देते हैं. कई बार लोगों की शिकायत होती थी कि अथॉरिटी द्वारा तय की गई कूड़ा गाड़ी न तो समय से आती है और न ही उसके आने का कोई समय निश्चित है. कई बार तो यह गाड़ियां कई-कई दिनों तक कॉलोनियों और सेक्टरों में नहीं पहुंचतीं हैं. ऐसी ही समस्या से निपटने के लिए अथॉरिटी ने कचरा एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की है.
नियमित व्यवस्था से हटकर इस सेवा का लाभ आपातकाल की स्थिति में उठाया जा सकेगा. कचरा एम्बुलेंस क्विक रिस्पांस टीम की तर्ज पर काम करेगी. शहर में कहीं भी गंदगी होने पर टोल फ्री नंबर पर कॉल करके इसका लाभ मुफ्त उठाया जा सकता है. अधिकारियों का मानना है कि शहर का कूड़ा उठाने के लिए एम्बुलेंस काफी सहायक सिद्ध होगी.
Noida-Greater Noida के 18 इलाके डेंगू के क्लस्टर घोषित, मिले हैं सबसे ज्यादा मरीज
कचरा एम्बुलेंस का ऐसे उठाया जा सकता है फायदा
नोएडा अथॉरिटी की सीईओ रितु माहेश्वरी का कहना है कि नोएडा को साथ-सुथरा रखने के लिए कचरा एम्बुलेंस की शुरूआत की गई है. इमरजेंसी के हालात में कचरा एम्बुलेंस को बुलाया जा सकता है. वर्ना कूड़ा उठाने वालीं सामान्य गाड़ियां पहले की तरह से ही रोस्टर के मुताबिक काम करेंगी. अगर वो वक्त पर कूड़ा न उठाएं तो उनकी शिकायत की जा सकती है. इतना ही नहीं अगर कचरा एम्बुलेंस को कूड़ा उठाने की जरूरत पड़ रही है तो इसका मतलब यह है कि कहीं न कहीं सामान्य गाड़ी वक्त से नहीं पहुंच रही है.

कचरा एम्बुलेंस के लिए यहां कर सकते हैं संपर्क
नोएडा अथॉरिटी के अफसरों की मानें तो कचरा एम्बुलेंस के लिए और कूड़ा पड़ा रहने और उसके न उठने पर कचरा एंबुलेंस के लिए 18001807995 नंबर पर कॉल किया जा सकता है. वहीं व्हाट्सएप पर जनस्वास्थ्य विभाग को इस नंबर 9717080605 पर जानकारी दी जा सकती है. इसके साथ ही सी एंड डी वेस्ट प्लांट को 18008919657 और डोर टू डोर वेस्ट कलेक्शन को इस नंबर 18001807995 पर कूड़े के बारे में जानकारी दी जा सकती है.पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.



Source link

You Missed

Uttarakhand Assembly’s special session on 25-year journey adjourned amid heated exchanges
Top StoriesNov 5, 2025

उत्तराखंड विधानसभा की विशेष सत्र में 25 साल की यात्रा पर चर्चा के दौरान हुई गर्मागर्म बहस के बीच समाप्त हुआ।

उत्तराखंड विधानसभा की विशेष बैठक, जिसमें राज्य के 25 वर्षों के विकास यात्रा और भविष्य के रोडमैप पर…

Rahul's claims on vote manipulation in Haryana unfounded: ECI officials
Top StoriesNov 5, 2025

हरियाणा में वोटों के दुरुपयोग के आरोपों को राहुल के दावों का कोई आधार नहीं: चुनाव आयोग के अधिकारी

नई दिल्ली: राहुल गांधी के मतदान प्रबंधन के आरोप को “अनुमानित” बताया गया है, क्योंकि हरियाणा में मतदाता…

Where Is Zohran Mamdani From? Where the NYC Mayor-Elect Was Born – Hollywood Life
HollywoodNov 5, 2025

जोह्रन मामदानी से कौन सी जगह है? – न्यूयॉर्क सिटी के मेयर-चुनावी के जन्मस्थान के बारे में जानें – हॉलीवुड लाइफ

न्यूयॉर्क शहर के पहले मुस्लिम मेयर-चुने हुए और 1800 के दशक के अंत में चुने गए सबसे कम…

Scroll to Top