गाजियाबाद. जिले में बारिश के बाद डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. डेंगू के मरीज कुछ इलाकों में ज्यादा तो कुछ में कम मिल रहे हैं. शुक्रवार को मच्छर काटने से फैलने वाली बीमारी के 10 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ जिला में डेंगू संक्रमण के मामले 300 के पास पहुंच गए हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग डेंगू मिलने पर संबंधित संस्थानों को नोटिस भेज रहा है.
जिला सर्विलांस अधिकारी डा. आरके गुप्ता ने बताया कि पीएचसी, सीएचसी और जिला अस्पतालों में डेंगू, मलेरिया, स्वाइन फ्लू और टायफायड की जांच तेज कर दी गई है. डेंगू प्रभावित 70 अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में कीटनाशक दवाओं के छिड़काव के साथ ही विशेष फागिंग कराई जा रही है. एक अगस्त से लेकर अब तक जिले में डेंगू के 300 से के करीब मरीज मिल चुके हैं. वहीं, मलेरिया के भी नौ मामले सामने आए हैं
डा. आरके गुप्ता के अनुसा 12 दिन में किए गए सर्वे में गाजियाबाद के 20 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डेंगू का लार्वा मिलने पर मलेरिया विभाग ने पीएचसी प्रभारियों को नोटिस जारी कर दिया है. इसके साथ ही साफ सफाई न होने की स्थिति में प्रभारियों पर लापरवाही बरतने के आरोप में जुर्माना लगाया जाएगा. निजी संस्थानों पर लार्वा मिलने पर कार्रवाई की जा रही है.
ये हैं डेंगू प्रभावित प्रमुख इलाके
क्रासिंग रिपब्लिक, भीमनगर, इंदिरापुरम, न्यायखंड व शक्तिखंड, वैशाली सेक्टर-2 व 4, कौशांबी,हरसांव, रिजर्व पुलिस लाइन, शास्त्रीनगर,गोविंदपुरम ब्लाक सी व डी, संजयनगर सेक्टर-23, मानसी विहार राजनगर एक्सटेंशन, पंचवटी, नेहररू नगर, कृष्णा नगर, राजेंद्र नगर, शालीमार गार्डन, गरिमा गार्डन, अशोक वाटिका, करहैड़ा, अर्थला, मेवला भट्टी, अगरौला, मीरपुर हिंदू, नवादा, अलीपुर, खानपुर, मंडोला, मानकी, दौसा बंजारपुर, जलालाबाद, इकला, इनायतपुर, नंगला, अटौर, मोहनपुर, मथुरापुर, लछीना, नंगलाबेर, त्यौड़ी, नाहली, अतरौली, डिडौली, मनौली, भदौली, सुराना, प्रतापविहार, मिर्जापुर, खोड़ा, कड़कड़ माडल, प्रहलादगढ़ी, झंडापुर, घूकना, सिहानी, पटेलनगर, सेवानगर, कैलाभट्टा, लालकुआं.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : October 07, 2022, 23:34 IST
Source link
No confusion over CM face, says Tejashwi
PATNA: RJD leader Tejashwi Prasad Yadav on Tuesday dismissed speculation over the INDIA Bloc’s chief ministerial face in…