Sports

shaheen shah afridi fitness update and ready to play against india in T20 World Cup 2022 | Team India: टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, विराट-रोहित का सबसे बड़ा दुश्मन पूरी तरह हुआ फिट



IND vs PAK, T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की शुरुआत 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में होने जा रही है. इस बड़े टूर्नामेंट ले पहले टीम इंडिया के एक बुरी खबर सामने आई है. दरअसल, टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन चोट से ठीक होकर टीम इंडिया के खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. इस खिलाड़ी ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे धाकड़ बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था. 
टी20 वर्ल्ड कप से पहले फिट हुआ ये खिलाड़ी 
टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) से पहले पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi)  पूरी तरह फिट हो गए हैं. शाहीन शाह अफरीदी वही तेज गेंदबाज है, जिसने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2021 के मैच में रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को आउट कर भारत को शिकस्त देने में अहम भूमिका निभाई थी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने कहा है कि शाहीन अफरीदी को फिर से फिट घोषित कर दिया गया है और वह 23 अक्टूबर को भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप का पहला मैच खेलेंगे. 
एशिया कप में नहीं लिया था हिस्सा 
शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) को जुलाई में गॉल में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी, जिसके चलते वह एशिया कप 2022 में हिस्सा नहीं ले सके थे. जिसके बाद शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Afridi) घुटने की चोट का इलाज कराएंगे और रिहैब के लिए लंदन गए थे. शाहीन अफरीदी अब सीधे अक्टूबर में टी20 वर्ल्ड कप 2022 में खेलते नजर आएंगे.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम
बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (वीसी), आसिफ अली, हैदर अली, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, उस्मान कादिर.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया 
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विककीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, वाई चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह.
स्टैंडबाय खिलाड़ी- मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top