Uttar Pradesh

Lucknow: विजयदशमी के बाद रामलीला के विजय यात्रा में दिखी त्रेतायुग की झलक, लोगों का उमड़ा हुजूम



अंजलि सिंह राजपूत
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में श्री रामलीला समिति, ऐशबाग की ओर से गुरुवार को विजय यात्रा निकाली गई. इससे एकबारगी ऐसा लगा मानो कलियुग में त्रेतायुग की झलक देखने को मिल रही है. दिव्य रथ पर जब सीता माता भगवान राम, अनुज लक्ष्मण और हनुमान जी एक साथ सवार हुए तो चारों ओर जय श्रीराम के नारे लगने लगे. इस विजय यात्रा को देखने के लिए लोगों में अलग ही जोश नजर आ रहा था. तेज बारिश के बावजूद लोग समिति के प्रमुख गेट पर खड़े रहे. हाथी, घोड़ा और बैंड-बाजा के साथ निकाली गई विजय यात्रा की एक झलक पाने के लिए लोग बेताब नजर आए.
विजय यात्रा को निकालने से पहले समिति के सचिव आदित्य द्विवेदी ने सीता, राम, लक्ष्मण और हनुमान बने कलाकारों की आरती उतारी और उन्हें विजय यात्रा के लिए विदा किया. इस विजय यात्रा में यह दर्शाया गया कि जब आततायी रावण का अंत कर के प्रभु राम, सीता माता, लक्ष्मण और हनुमान एक साथ 14 वर्षों का वनवास काटकर अयोध्या लौटते हैं तो त्रेता में किस तरह के जश्न का माहौल होता है.
विजय यात्रा के बाद शाम को भरत मिलाप का मंचन किया गया. शुक्रवार को लव-कुश लीला के साथ रामलीला समिति की ओर से रामलीला के मंचन को अगले साल तक के लिए स्थगित कर दिया जाएगा. समिति के सचिव ने बताया कि अगले वर्ष इससे भी भव्य आयोजन करने का निर्णय लिया गया है जिसके लिए कुछ तैयारियां अभी से शुरू कर दी गई हैं.
विजय यात्रा के दौरान युवाओं में अलग तरह जोश देखने को मिल रहा था. यात्रा जैसे-जैसे आगे बढ़ रही थी युवाओं के द्वारा भगवान राम के जयघोष लगाए गए. वहीं, जगह-जगह आरती पूजन और पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया गया.
बता दें कि विजयदशमी के अवसर पर श्रीराम विजय यात्रा निकाली जाती है. युवाओं में यात्रा को लेकर काफी उत्साह रहता है. पिछले कई दिनों से समिति के लोग इस यात्रा की तैयारी कर रहे थे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Dussehra Festival, Historical Ramlila, Lucknow news, Up news in hindi, VijayFIRST PUBLISHED : October 07, 2022, 20:35 IST



Source link

You Missed

Woman's half-burnt body found in Tripura, husband blames MLA's associates for abetting suicide
Top StoriesSep 20, 2025

त्रिपुरा में एक महिला का आधा जला हुआ शव मिला, पति ने MLA के सहयोगियों को आत्महत्या में सहायता करने का आरोप लगाया

महिला के पति ने दावा किया कि शुक्रवार रात में तीन लोगों ने माना मजूमदार सहित, जो भाजपा…

authorimg
Uttar PradeshSep 20, 2025

यूपीपीएससी असिस्टेंट टीचर 2025 | यूपीपीएससी परीक्षा तिथि: कब होगी यूपीपीएससी सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा, डेटशीट जारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने असिस्टेंट टीचर भर्ती परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है.…

Scroll to Top