Sports

IND vs SA first ODI Ruturaj Gaikwad ishan kishan ravi bishnoi villain Indian cricket team Sanju Samson fifty | IND vs SA: पहले ODI मैच में भारत के लिए गुनहगार बने ये 3 प्लेयर्स, Sanju Samson की मेहनत पर फेरा पानी



India vs South Africa First ODI: भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में 9 रन से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है. भारत की तरफ से 3 फ्लॉप खिलाड़ियों ने बहुत ही खराब खेल दिखाया. इन प्लेयर्स की वजह से ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इन खराब फॉर्म का खमियाजा भारत को हराकर चुकाना पड़ा. पहले वनडे मैच में भारत की हार में ये प्लेयर्स बड़े गुनहगार बने हैं. इन्होंने संजू सैमसन (Sanju Samson) की शानदार पारी पर पानी फेर दिया है. 
1. ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) 
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में कप्तान शिखर धवन ने पहली बार वनडे मैचों में ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को मौका दिया, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया. वह टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर की कमजोर कड़ी साबित हुए. उन्होंने पहले अपने डेब्यू मैच में ही बहुत ही खराब खेल दिखाया. जब उनके ऊपर रन बनाने की अहम जिम्मेदारी थी. तब वह टीम इंडिया की नाव बीच मंझधार में छोड़कर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 42 गेंदों में सिर्फ 19 रन बनाए, उनकी धीमी बैटिंग की वजह से ही टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. 
2. ईशान किशन (Ishan Kishan) 
ईशान किशन (Ishan Kishan) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में नंबर चार पर खेलने का मौका मिला, लेकिन वह अपने खेल से प्रभावित नहीं कर पाए. उनके जल्दी आउट होते ही बाद के आने वाले बल्लेबाजों पर दबाव बढ़ गया और भारतीय पारी बिखर गई. उन्होंने 37 गेंदों में सिर्फ 20 रन बनाए. खराब फॉर्म की वजह से ईशान किशन को टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी जगह नहीं मिली है. 
3. रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) 
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने अपना डेब्यू किया, लेकिन खराब खेल की वजह से वह टीम इंडिया के लिए बड़ा सिरदर्द बन गए. उन्होंने पहले वनडे मैच में पानी की तरह रन लुटाए और अपने चार ओवर के कोटे में 69 रन दिए. उनके खिलाफ साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने खूब रन बनाए.  रवि बिश्नोई मिडिल ओवर्स में रन पर लगाम लगाने में बुरी तरह से नाकाम रहे. टीम इंडिया की हार में रवि बिश्नोई बड़ा कारण साबित हुए. 
Sanju Samson ने खेली आतिशी पारी 
संजू सैमसन (Sanju Samson) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 63 गेंदों में 86 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और तीन लंबे छक्के शामिल थे, लेकिन वह टीम इंडिया को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो पाए. लेकिन उन्होंने अपनी तूफानी पारी से सभी का दिल जीत लिया. वह अंत तक क्रीज पर डटे रहे और आउट नहीं हुए. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

CM Nitish Kumar, Amit Shah hold closed-door meeting on seat-sharing deal
Top StoriesSep 18, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए क्षेत्रीय बंटवारे पर सीट शेयरिंग समझौते पर चर्चा के लिए नीतीश कुमार और अमित शाह ने बंद दरवाजे के बीच बैठक की।

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को पटना में एक होटल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह…

Ponguleti Dares KTR to Prove BRS Strength in JH Bypoll
Top StoriesSep 18, 2025

पोंगुलेटी ने केआरटी को झारसिंगमपुर उपचुनाव में बीआरएस की ताकत साबित करने की चुनौती दी

नलगोंडा: राजस्व मंत्री पोंगलेटी श्रीनिवास रेड्डी ने गुरुवार को बीआरएस के कार्यस्थल के अध्यक्ष के टी आरामा राव…

Scroll to Top