Uttar Pradesh

Ravana Viral video: बाइक से घूमता दिखा रावण, दहन से पहले जताई ये ‘आखिरी इच्छा’



रिपोर्ट-अभिषेक जायसवालवाराणसी. बुराई पर अच्छाई के प्रतीक का पर्व दशहरा (Dussehra) बुधवार को पूरे देश में धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान जगह-जगह रावण के पुतले का दहन कर लोगों ने उत्साह के साथ दशहरा मनाया. कई जगह से दिलचस्प तस्वीरें भी सामने आईं. सबसे अलग तस्वीर धर्म नगरी काशी (Kashi) से सामने आई. यहां दहन से पहले रावण (Ravana) बाइक पर बैठकर बनारस घूमता नजर आया. जब रावण बाइक पर घूम रहा था तो कार में बैठे एक शख्स ने उसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. ये वीडियो पोस्ट होने के बाद वायरल हो गया है.रावण के बाइक पर घूमने वाले इस वीडियो को लोग वाराणसी पर बने फेमस सॉन्ग ‘ए राजा हमके बनारस घुमाई दा…’ के साथ सोशल मीडिया पर तेजी से पोस्ट कर रहे हैं. कुछ यूजर तो इस वीडियो के साथ ये भी लिख रहे हैं कि रावण ने मरने से पहले अंतिम इच्छा के तौर पर बनारस घूमने की इच्छा जताई और फिर बाइक पर घूमा.मजेदार है 1 मिनट 32 सेकेंड का वीडियोरावण के बनारस घूमने का ये वीडियो शहर के फातमान रोड से सिगरा इलाके का है. कार में बैठे शख्स ने रावण के बनारस भ्रमण का 1 मिनट 32 सेकेंड का वीडियो बनाया है जो अब सोशल मीडिया और खूब सुर्खियां बटौर रहा है. बताते चलें कि बनारस एक ऐसा शहर है जहां मृत्यु को भी लोग जश्न के तौर पर मनाते हैं. वाराणसी की सड़कों पर आम तौर पर आपको इसकी बानगी भी देखने को मिल जाएगी. शवयात्रा में यहां लोग आपको गाजे-बाजे पर नाचते दिखेंगे, बस इसी से जोड़कर रावण के इस वायरल वीडियो को भी देखा जा रहा है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|FIRST PUBLISHED : October 06, 2022, 14:47 IST



Source link

You Missed

Who Was Michael Willis Heard? All About the 'Yes King' Personality Who Died
HollywoodNov 11, 2025

माइकल विलिस हियर्ड कौन थे? ‘जैसे किंग’ व्यक्तित्व के बारे में जो मर गए – हॉलीवुड लाइफ

माइकल विलिस हियर्ड: जिसने ‘यस किंग’ मेम बनाया था माइकल विलिस हियर्ड एक सोशल मीडिया प्रतिभाशाली और कंटेंट…

authorimg
Uttar PradeshNov 11, 2025

“हर तरफ लाशें और धुआं”… दिल्ली ब्लास्ट ने याद दिलाया वो खौफनाक मंजर, जब धमाके से दहल उठा था बनारस।

दिल्ली ब्लास्ट ने याद दिलाया वो खौफनाक मंजर, जब धमाके से दहल उठा था बनारस दिल्ली में हुए…

Scroll to Top