Uttar Pradesh

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की फटकार पर रेप के 17 महीने बाद पुलिस ने दर्ज किया केस, नाबालिग पीड़िता बन चुकी मां



रिपोर्ट- आशीष मिश्रा
हरदोई. दुष्कर्म जैसी घिनौनी करतूत को लेकर भले ही कानून का रुख सख्त हो गया हो, लेकिन आज भी कई ऐसे मामले सामने आते हैं जिसमें पुलिसिया लापरवाही बेहतर पुलिसिंग पर सवाल खड़े कर देती है. यूपी के हरदोई जिले के बेहटा गोकुल थाना इलाके की रहने वाली नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया. लेकिन पुलिस ने शिकायत नहीं सुनी. बच्ची गर्भवती हो गई, पुलिस ने फिर भी नहीं सुनी. दुष्कर्म की शिकार बच्ची ने एक बच्चे को जन्म दिया. फिर भी ना तो लोकल पुलिस ने ध्यान दिया और न ही पुलिस अफसरों ने कान दिए. बात राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली पहुंची. आयोग ने सब कुछ बहुत गहराई से परखने के बाद पुलिस को मामला दर्ज करने के सख्त निर्देश दिए. तब कहीं जाकर 17 महीने बाद पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है.
बेहटागोकुल थाने में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली के निर्देश पर 2 अक्टूबर को धारा 376/506 के तहत मामला दर्ज किया गया. रिपोर्ट दर्ज कराने वाली एक महिला का कहना है कि मई 2021 में एक दिन वह दवा लेने गई हुई थी. उसी बीच उसकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री गांव के बाहर लकड़ी व घास लेने गई थी. वहीं पर गांव के ही बहशी युवक ने नाबालिग को दबोच लिया और दुष्कर्म किया. साथ ही उसका वीडियो भी बनाया.
वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी लगातार नाबालिग से दुष्कर्म करता रहा. महिला दुष्कर्म की शिकार अपनी बच्ची को इंसाफ दिलाने के लिए थाना-चौकी भटकती रही, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी. 31 जनवरी 2022 को दुष्कर्म की शिकार बच्ची ने एक बच्चे को जन्म दिया. यूपी-112 की पुलिस उसके बच्चे को चाइल्स केयर सेंटर लखनऊ को सौंपने के बाद अंजान बन कर बैठ गई.
नाबालिग बच्ची की मां थाना-चौकी और पुलिस अफसरों के चक्कर लगाती रही. लेकिन अफसोस उसकी गरीबी और बेबसी पर किसी को तरस नहीं आया. वह अर्जी पर अर्जी लगाती रही, लेकिन पुलिस को उसकी हर अर्जी फर्जी लग रही थी. इसके बाद उस बेबस मां ने दिल्ली की तरफ रुख किया. उसने इंसाफ के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के आगे अपनी झोली फैलाई. आयोग ने सारे मामले को बड़ी गहराई से परखा और उसके बाद पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिया. आयोग के निर्देश के बाद पुलिस ने 17 महीने बाद दुष्कर्म करने वाले अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है. इस बारे में एसएचओ बेहटा रंधा सिंह का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. जांच की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Hardoi News, UP newsFIRST PUBLISHED : October 06, 2022, 23:39 IST



Source link

You Missed

Woman's half-burnt body found in Tripura, husband blames MLA's associates for abetting suicide
Top StoriesSep 20, 2025

त्रिपुरा में एक महिला का आधा जला हुआ शव मिला, पति ने MLA के सहयोगियों को आत्महत्या में सहायता करने का आरोप लगाया

महिला के पति ने दावा किया कि शुक्रवार रात में तीन लोगों ने माना मजूमदार सहित, जो भाजपा…

authorimg
Uttar PradeshSep 20, 2025

यूपीपीएससी असिस्टेंट टीचर 2025 | यूपीपीएससी परीक्षा तिथि: कब होगी यूपीपीएससी सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा, डेटशीट जारी

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने असिस्टेंट टीचर भर्ती परीक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी है.…

Scroll to Top