Uttar Pradesh

Jhansi: माननीयों के हरी झंडी दिखाने के बावजूद शुरू नहीं हुई Hop On, Hop Off बस सेवा, जानिए वजह



शाश्वत सिंह
झांसी. बीते 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस के दिन झांसी के लोगों को सौगात दी गई. पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यहां एक नई बस सेवा शुरू की गई. शहर के माननीयों की मौजूदगी में हॉप ऑन, हॉप ऑफ बस सेवा की शुरूआत की गई थी. किले के सामने स्थित मैदान से हरी झंडी दिखाई गई. सांसद, विधायक और महापौर समेत सभी अधिकारियों ने इस बस में सवारी भी की. लेकिन, उस दिन के बाद से आज तक इन बसों को किसी ने सड़क पर नहीं देखा.
हॉप ऑन, हॉप ऑफ बस सेवा में दो इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया गया था. यह दोनों बसें आज तक अपने स्टेशन पर ही खड़ी हैं. दीन दयाल उपाध्याय सभागार के सामने बने इस स्टेशन पर दोनों बस दिन-रात खड़ी रहती है. इस बस सेवा को शुरू करने के समय कहा गया था कि पर्यटकों को नया अनुभव देने और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इसकी शुरुआत की जा रही है. लेकिन, आज तक न तो पर्यटक इसका अनुभव ले पाए हैं, और न ही पर्यटन में कोई बढ़ावा होता दिख रहा है.
जल्द शुरू होगी ‘हॉप ऑन, हॉप ऑफ’ सेवाइस मामले में जब न्यूज़ 18 लोकल ने नगर आयुक्त पुलकित गर्ग से बात की तो उन्होंने बताया कि इस बस का इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह तैयार कर लिया गया है. जल्द ही इसको शुरू कर दिया जाएगा. यह बस रेलवे स्टेशन या प्रमुख होटलों के बाहर खड़ी रहेगी. बस का किराया फिलहाल 500 रुपए तय किया गया है. नौ घंटे की यात्रा में झांसी समेत मध्य प्रदेश के ओरछा में भी पर्यटकों को घुमाया जाएगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bus Services, Jhansi news, Up news india, UP TourismFIRST PUBLISHED : October 06, 2022, 19:50 IST



Source link

You Missed

authorimg
Maharashtra govt to enact law to enable tribal farmers to lease land to private entities
Top StoriesSep 20, 2025

महाराष्ट्र सरकार गैर-जातीय संस्थाओं को जमीन किराए पर देने के लिए आदिवासी किसानों को सशक्त करने के लिए कानून लाने का निर्णय लेती है

मंत्री ने बताया है कि इन समझौतों के लिए जिला कलेक्टर की भागीदारी आवश्यक होगी ताकि प्रक्रिया में…

Scroll to Top