Uttar Pradesh

UPSSSC Recruitment 2022: यूपी में इन पदों पर होने वाली है भर्ती, 12वीं पास कर सकेंगे आवेदन



UPSSSC Recruitment 2022: यूपी में सरकारी नौकरी का मौका है. उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, UPSSSC ने मोहर्रिर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाए हैं. ध्यान दें कि पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 अक्टूबर से शुरू होगी. वहीं उम्मीदवार 18 नवंबर तक इसके लिए आवेदन कर सकेंगे. इसके बाद आवेदन में संशोधन के लिए 25 नवंबर तक का मौका दिया जाएगा.
आयोग ने इस भर्ती के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पदों के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किए जा सकेंगे. वहीं उत्तर प्रदेश प्रारंभिक पात्रता परीक्षा 2021 में शामिल होने वाले उम्मीदवार इसके लिए अप्लाई करने के पात्र होंगे. कुल 92 मोहर्रिर के पद भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से भरे जाएंगे. जिनमें 41 सीटें अनारक्षित रहेंगी. इसके अलावा 19 पद SC, 2 एसटी, 21 ओबीसी एवं 9 सीटें EWS के लिए आरक्षित रहेंगी.
पात्रता मानदंडभर्ती के लिए निर्धारित शैक्षिक योग्यता की बात करें तो 12वी पास पास के साथ UPTET पास सर्टिफ़िकेट धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे. वहीं इसके लिए आयु सीमा 18-40 वर्ष होगी. यानी न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 वर्ष के उम्मीदवार भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे. इसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रियापदों पर उम्मीदवारों का चयन परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा. जिससे सम्बंधित अधिक जानकारी जल्द ही वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी. इसके अलावा उम्मीदवार इस लिंक http://164.100.181.233/document/Files/UP005/UploadNotices/2210031809186055_C.pdf पर जाकर भर्ती संबंधी सभी जानकारी चेक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-CTET 2022 Registration: CTET के लिए जल्द रजिस्ट्रेशन शुरू होने की है संभावना, जानें परीक्षा पैटर्न से लेकर तमाम डिटेलJSSC Recruitment 2022: उद्योग विभाग में इन पदों पर आवेदन करने के लिए बचे हैं 4 दिन, जल्द करें अप्लाई, 63000 होगी सैलरीब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Government jobs, Upsssc recruitmentFIRST PUBLISHED : October 06, 2022, 16:38 IST



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Scroll to Top