Uttar Pradesh

OMG! 3 महिलाओं ने पतियों के साथ मिलकर बनाया हत्या का प्लान, फिर फिल्मी अंदाज में दिया अंजाम



हाइलाइट्सपीलीभीत में पैसों के लेन देन को लेकर एक शख्स की हत्याआरोपियों ने फिल्मी स्टाइल में दिया वारदात को अंजाममहिलाओं ने बनाया था हत्या का पूरा प्लानपीलीभीत. उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक अनोखी और हैरान करने वाली हत्या की वारदात सामने आई है. यहां 3 महिलाओं ने मिलकर एक शख्स की हत्या का प्लान बनाया. महिलाओं ने इस हत्या में अपने पतियों को भी शामिल किया. जिसके बाद उस शख्स की हत्या कर दी. पुलिस ने जब इस हत्या का खुलासा किया तो सभी के होश उड़ गए.
बता दें कि मृतक कमलेश रेलकर्मी था. उसकी पत्नी पूरन देवी ने बताया कि 3 अक्टूबर की शाम कमलेश घर से दवाई लेने के लिए निकला था. जब वह काफी समय तक वापस नहीं आया तो पत्नी परेशान होने लगी. कमलेश का मोबाइल भी बंद आ रहा था. तब पत्नी ने आसपास के लोगों से पूछना शुरू किया. जिस पर गांव की एक महिला ने बताया कि कमलेश गांव के ही दीनदयाल के साथ मोटरसाइकिल पर कहीं जाते हुए दिखा था. इसके बाद दीनदयाल से पूछा तो उसने कहा कि वह कमलेश को न्यूरिया कस्बा छोड़कर चला आया था. इस पर मृतक की पत्नी ने थाने में जाकर पति के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.
आरोपी ने जुर्म कबूलामृतक की पत्नी द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस जांच में जुट गई. पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसका पति आखरी बार दीनदयाल के साथ था. जिस पर पुलिस ने दीनदयाल को पूछताछ के लिए बुलाया. दीनदयाल से सख्ती से पूछताछ की गई तो वह टूट गया और उसने हत्या की बात कबूल ली. इसके बाद दीनदयाल ने हत्या की जो स्टोरी बताई वह बिल्कुल फिल्मी थी.
फिल्मी अंदाज में की हत्याबताया गया कि मृतक कमलेश ने दीनदयाल से 35000 हजार रुपए उधार लिए थे. 1 साल बीत जाने के बावजूद भी उसने पैसा वापस नहीं किया था. दीनदयाल, उसका भाई दयाराम व तीसरा भाई हीरालाल ने पैसे वापस लेने को लेकर आपस में बात की. इनके साथ इन तीनों की पत्नियां भी शामिल थी. पत्नियों ने जोर डालकर कमलेश की हत्या कराने की बात कही. इस पूरी हत्या में उन्होंने अपने पतियों का बराबर का साथ भी दिया. प्लान के मुताबिक दीनदयाल कमलेश को घर लाया. जहां पहले कमलेश के लिए शराब का इंतजाम किया गया. उसके खाने के लिए तीनों की पत्नियों ने खाने का इंतजाम किया. उसके बाद कमलेश को बांके से काटा दिय गया. उसके बाद उसे वहीं घर के अंदर दफना दिया.
एडिशनल एसपी ने यह कहापीलीभीत के एडिशनल एसपी पवित्र मोहन त्रिपाठी का कहना है कि मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक की डेड बॉडी और मोटरसाइकिल बरामद कर ली गई है. एडिशनल एसपी के कहा पुलिस अभी कार्रवाई कर रही है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Murder case, Pilibhit news, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : October 06, 2022, 11:25 IST



Source link

You Missed

authorimg
Maharashtra govt to enact law to enable tribal farmers to lease land to private entities
Top StoriesSep 20, 2025

महाराष्ट्र सरकार गैर-जातीय संस्थाओं को जमीन किराए पर देने के लिए आदिवासी किसानों को सशक्त करने के लिए कानून लाने का निर्णय लेती है

मंत्री ने बताया है कि इन समझौतों के लिए जिला कलेक्टर की भागीदारी आवश्यक होगी ताकि प्रक्रिया में…

Scroll to Top