Sports

Rahul Dravid tells why team india is leaving Australia early for t20 world cup 2022 | T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया के लिए जल्दी क्यों रवाना हो रही है टीम इंडिया? कोच राहुल द्रविड़ ने बताई वजह



T20 World Cup-2022 in Australia: भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी मेजबानी में ऑस्ट्रेलिया और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में जीत दर्ज की. अब उसका अगला लक्ष्य इसी फॉर्मेट के विश्व खिताब यानी टी20 वर्ल्ड कप है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम जल्दी ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी. इस बारे में टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने भी जानकारी दी है. 
पर्थ में लगेगा कैंप
टीम इंडिया अब टी20 वर्ल्ड कप के लिए पर्थ में ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेगी. हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पर्थ में लगने वाले कैंप के दौरान टीम का प्राथमिक उद्देश्य ऑस्ट्रेलिया में ‘अलग तरह’ की गति और उछाल से अभ्यस्त होने की होगी. टी20 वर्ल्ड कप का आगाज 16 अक्टूबर से होना है. भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.
6 अक्टूबर को टीम होगी रवाना
टीम इंडिया गुरुवार (6 अक्टूबर) सुबह पर्थ के लिए रवाना होगी. हेड कोच द्रविड़ ने कहा कि विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए जल्दी रवाना होने का मकसद खिलाड़ियों को वहां की परिस्थितियों के अनुकूल बनाना है, खासकर उन क्रिकेटरों के लिए जिन्होंने उस देश में अब तक कोई मैच नहीं खेला है. टीम आईसीसी द्वारा आयोजित प्रैक्टिस मैचों के लिए ब्रिस्बेन जाने से पहले पर्थ में आपस में ही कुछ अभ्यास मैच खेलेगी. 
रणनीति बनाने में मदद मिलेगी
राहुल द्रविड़ ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमें पर्थ में कुछ समय बिताने का मौका मिलेगा. फिर वहां कुछ मैच होंगे. पिच पर गेंद की गति और उछाल के मामले में ऑस्ट्रेलिया काफी अलग है. हमारे कई खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में ज्यादा टी20 क्रिकेट नहीं खेला है. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहले रवाना होने का मकसद टीम को अभ्यास के लिए समय देना है. उम्मीद है कि अभ्यास के बाद हम समझ पाएंगे कि उन परिस्थितियों में हमें कैसे खेलना है. इससे रणनीति बनाने में आसानी होगी.’ 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

नक्सली हथियार छोड़ने को तैयार! डिप्‍टी CM बोले- लेटर की सत्‍यता की जांच जरूरी
Uttar PradeshSep 17, 2025

महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा, दो साल पुराना निर्माण गुणवत्ता पर उठे सवाल।

अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट की छत से पानी टपकने लगा है। यह बातें सोशल मीडिया पर…

Maharashtra Government Approves Policy to Boost Digital Content Sector
Top StoriesSep 17, 2025

महाराष्ट्र सरकार ने डिजिटल कंटेंट क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए नीति को मंजूरी दी

महाराष्ट्र को डिजिटल कंटेंट और इमर्सिव टेक्नोलॉजी का ग्लोबल हब बनाने के लिए राज्य सरकार ने मंगलवार को…

Scroll to Top