UP NEET PG 2022 Counselling: उत्तर प्रदेश नीट पीजी राउंड 1 काउंसलिंग के लिए च्वाइस फ़िलिंग की प्रक्रिया आज यानी 4 अक्टूबर को समाप्त होने जा रही है. ऐसे में UP में मेडिकल के PG कोर्सेज में एडमिशन लेने जा रहे छात्र आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाकर अपनी चॉइस फ़िल कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें आज 2 बजे तक का समय दिया गया है.
वहीं राउंड 1 काउंसलिंग के लिए सीट अलॉटमेंट का रिज़ल्ट कल यानी 6 अक्टूबर को जारी किया जाएगा. गौरतलब है कि 50 फ़ीसदी स्टेट कोटे की सीटों पर नीट काउंसलिंग, संबंधित राज्य प्रशासन की ओर से आयोजित की जा रही है.
उम्मीदवार ध्यान दें कि PG कोर्सेज में एडमिशन के लिए एक बार फिल की गई च्वाइस में बदलाव नहीं किया जा सकेगा. ऐसे में उम्मीदवार अपनी प्राथमिकता के आधार पर च्वाइसेज फिल करें. इसी के आधार पर उन्हें सीट का आवंटन किया जाएगा. उम्मीदवारों इन स्टेप्स से अपनी चॉइस फ़िल कर सकते हैं.
आधिकारिक वेबसाइट upneet.gov.in पर जाएं.अब मुख्यपृष्ठ पर च्वाइस फ़िलिंग के लिंक पर क्लिक करें.इसके बाद अपने कोर्स, नीट पीजी का रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें.अब च्वाइस फ़िलिंग आवेदन पत्र भरे और सबमिट करें.सबमिट करने के बाद फ़ॉर्म को डाउनलोड कर लें.
ये भी पढ़ें-HSSC Recruitment 2022: HSSC में इन पदों पर नौकरी की भरमार, आज से आवेदन शुरू, 34000 से अधिक होगी सैलरीRPSC Recruitment 2022: RPSC ने नगर नियोजन विभाग के लिए इन पदों पर निकाली वैकेंसी, इस दिन से आवेदन शुरू, अच्छी है सैलरीब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Education, NEETFIRST PUBLISHED : October 05, 2022, 11:38 IST
Source link
UP presents Rs 24,497 crore supplementary budget for 2025–26; boosts infra, welfare spending
LUCKNOW: The Uttar Pradesh government on Monday presented a supplementary budget of Rs 24,496.98 crore for the financial…

