हाइलाइट्सआग सुबह 5 बजे के करीब शार्ट सर्किट की वजह से लगी अग्निकांड में डॉक्टर राजन, उनकी बेटी और बेटे की मौत आग की वजह से झुलसे तीन लोगों की हालत गंभीर आगरा. ताजनगरी आगरा में बुधवार तड़के शाहगंज इलाके में स्थित आर मधुराज हॉस्पिटल में भीषण आग लग गई. हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जिसमें हॉस्पिटल संचालक, उनकी बेटी और बेटा शामिल है. सभी की मौत दम घुटने से हुई. वहीं आग लगने से हॉस्पिटल के भीतर धुआं फैल गया, जिससे मरीजों में भगदड़ मच गई.
मिल रही जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त अस्पताल में 7 मरीज भर्ती थे, जिन्हें जिन्हें फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि तीन मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है, जिनका इलाज चल रहा है. बता दें कि अस्पताल ग्राउंड फ्लोर पर है, जबकि संचालक डॉक्टर राजन अपने परिवार के साथ फर्स्ट फ्लोर पर रहते हैं.
शार्ट सर्किट की वजह से लगी आगसुबह करीब 5 बजे के आसपास आग लगी, जिसके बाद धुंआ भर गया. मौके पर चीख-पुकार मच गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड की टीम ने तीन लोगों को बाहर निकाला, लेकिन फर्स्ट फ्लोर पर डॉ राजन का परिवार फंस गया. इस हादसे में डॉक्टर राजन उनकी 15 वर्षीया बेटी शालू और बेटा ऋषि गंभीर रूप से झुलस गए और उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि शार्ट सर्किट की वजह से फर्स्ट फ्लोर पर आग लगी और धीरे-धीरे पूरे बिल्डिंग में फ़ैल गई.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Agra news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : October 05, 2022, 08:33 IST
Source link
Protest outside Delhi HC against suspension of Kuldeep Sengar’s jail term
NEW DELHI: A protest was held outside the Delhi High Court here on Friday against the suspension of…

