Uttar Pradesh

Ayodhya: अयोध्‍या में कल से शुरू होगा श्रीराम मंत्र महायज्ञ, सीएम योगी भी हो सकते हैं शामिल



रिपोर्ट- सर्वेश श्रीवास्तव
अयोध्या. भगवान श्रीराम की नगरी में वृहद स्तर पर श्रीराम महामंत्र यज्ञ का धार्मिक आयोजन होने जा रहा है. यह कल (5 अक्टूबर) से 14 अक्टूबर तक चलेगा, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के साथ-साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हो सकते हैं. श्रीराम महामंत्र यज्ञ में 501 भागवत का परायण, 501 यजमानों के द्वारा की जाएगी. इसमें प्रदेश ही नहीं देश के सभी वरिष्ठ महामंडलेश्वर, जगतगुरु और निंबार्काचार्य शामिल होंगे.
दरअसल रामनगरी में इससे बड़ा कार्यक्रम पहले नहीं हुआ है. पहले दिन 1100 कलश की स्थापना पर यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें लाखों राम भक्त शामिल होंगे. 540 राम भक्तों के द्वारा प्रतिदिन राम मंत्रों का जाप किया जाएगा और सवा लाख प्रतिदिन यज्ञ में आहुतियां दी जाएंगी. जबकि हाथी-घोड़े भी रथ यात्रा में शामिल होंगे.
5 अक्टूबर को निकलेगी कलश यात्राजगद्गुरु रामानंदाचार्य बताते हैं कि रामनगरी अयोध्या में होने जा रहे इस श्रीराम महामंत्र यज्ञ में पूरे भारतवर्ष के जगतगुरु महामंडलेश्वर सभी लोग शामिल होंगे. जबकि कलश यात्रा 5 अक्टूबर को सुबह 8 बजे निकाली जाएगी. इस दौरान घोड़ा रथ पर भगवान राम, लक्ष्मण, भारत, तो हनुमान जी महाराज हाथी पर विराजमान होंगे. अन्य रथों पर भारत से आए हुए महापुरुष जैसे जगन्नाथ ऋषिकेश पुरी के महंत बैठेंगे .
501 श्रीमद् भागवत की होगी पोथीजानकारी के मुताबिक, इस यात्रा में लगभग एक लाख से ऊपर भक्त शामिल होंगे. 501 श्रीमद् भागवत की पोथी होगी, तो 501 जोड़े श्रीमद्भागवत के यजमान होंगे. 540 राम भक्त राम मंत्रों का जप करेंगे, तो वहीं 540 लोग हवन करेंगे. इसमें सभी जगत गुरु महामंडलेश्वर सारे जगत के कल्याण के लिए मंत्र का जप करेंगे. वहीं, इस पूरे आयोजन में श्रीमद् वाल्मीकि कथा का भी आयोजन होगा.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Ayodhya News, CM Yogi Adityanath, Lord RamFIRST PUBLISHED : October 04, 2022, 13:02 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 9, 2025

गेहूं की खेती के लिए आ गई कमाल की तकनीक, किसानों की बदल जाएगी तकदीर! बंपर होगी उपज, बन जाएंगे मालामाल।

गोरखपुर में कृषि विभाग ने सुपर सीडर और हैप्पी सीडर मशीनों से गेहूं की सीधी बुवाई तकनीक शुरू…

Congress Candidate Naveen Yadav Leads Intense Door-to-Door Campaign in Erragadda
Top StoriesNov 9, 2025

कांग्रेस प्रत्याशी नवीन यादव ने एर्रगड्डा में तीव्र दर-दर-पिचकारी अभियान चलाया

हैदराबाद: कांग्रेस पार्टी के जुबली हिल्स विधायक चुनावी उम्मीदवार नवीन यादव ने एर्रगद्दा विभाग में एक व्यापक दर-दर-पड़…

Scroll to Top