Sports

टीवी की इन बेहद खूबसूरत एंकर्स के पति हैं ये 5 स्टार क्रिकेटर्स, देखें ग्लैमरस Photos



नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस साल की शुरुआत में स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ऐसे पहले क्रिकेटर नहीं थे, जिन्होंने किसी टीवी एंकर को अपना लाइफ पार्टनर चुना है. वर्ल्ड क्रिकेट में कई ऐसे बड़े नाम हैं, जिन्होंने टीवी एंकर को अपना लाइफ पार्टनर बनाया है. आइए एक नजर डालते हैं, उन 5 इंटरनेशनल क्रिकेटर्स पर जिन्होंने टीवी एंकर को अपना लाइफ पार्टनर बनाया है.

1. जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन

बुमराह ने इस साल की शुरुआत में स्पोर्ट्स एंकर संजना गणेशन से शादी की है. साल 2014 में संजना मिस इंडिया स्पर्धा के फाइनल में पहुंचीं थीं. संजना इसके अलावा एमटीवी के लोकप्रिय शो स्प्लिट्स विला में भी नजर आईं थीं, जहां चोटिल होने की वजह से उन्हें शो बीच में छोड़ना पड़ा था. लेकिन इसके बाद उन्होंने आईपीएल में बतौर एंकर काम करना शुरू किया.

2. मयंती लैंगर और स्टुअर्ट बिन्नी

टीम इंडिया (Team India) के पूर्व ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) ने मशहूर स्पोर्ट्स एंकर मयंती लैंगर (Mayanti Langer) से सितंबर 2012 में शादी की थी. साल 2020 में मयंती ने बेटे को जन्म दिया था. बिन्नी अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए, वहीं मयंती ने एंकरिंग में काफी नाम कमाया.

3. शेन वॉटसन और ली फरलॉन्ग

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन (Shane Watson) मई 2010 में अपनी गर्लफ्रेंड ली फरलॉन्ग (Lee Furlong) के साथ शादी के बंधन में बंध गए थे. फरलॉन्ग फॉक्स स्पोर्ट्स चैनल की एंकर हैं. इस कपल के 2 बच्चे हैं.

4. मार्टिन गप्टिल और लॉरा मैकगोल्ड्रिक

न्यूजीलैंड (New Zealand) के विस्फोटक बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल (Martin Guptill) ने सितंबर 2014 को अपनी गर्लफ्रेंड लॉरा मैकगोल्ड्रिक (Laura McGoldrick) से शादी कर ली थी. मैकगोल्ड्रिक स्काई स्पोर्ट्स चैनल के लिए एंकरिंग करती हैं. इस कपल को एक बेटी और एक बेटा है.

5. शॉन मार्श और रेबिका ओडोनोवान

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के क्रिकेटर शॉन मार्श (Shaun Marsh) ने अप्रैल 2014 में चैनल 7 की एंकर रेबिका ओडोनोवान (Rebecca O’Donovan) से शादी की थी. आज इस कपल के 3 बच्चे हैं.



Source link

You Missed

Tejashwi Yadav named Opposition's CM face; Mukesh Sahani is Deputy CM pick
Top StoriesOct 23, 2025

तेजस्वी यादव को विपक्ष का मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित किया गया; मुकेश सहनी को उपमुख्यमंत्री का चयन

बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने नामांकन स्वीकार करते हुए, गठबंधन के सहयोगियों का धन्यवाद…

authorimg
Uttar PradeshOct 23, 2025

बारह महिलाओं ने मिलकर शुरू किया यह काम, बदल गई जिंदगी, तगड़ा कमा रही मुनाफा, बनीं आत्मनिर्भर

मुरादाबाद में एक सिल्क हथकरघा स्वयं सहायता समूह चल रहा है, जहां 11 महिलाएं सफदर अली के नेतृत्व…

Scroll to Top