KL Rahul On Man Of The Match Award: टीम इंडिया ने गुवाहाटी में रविवार को खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को 16 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली. मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और पहाड़ जितना बड़ा स्कोर खड़ा किया. टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 238 रनों का टारगेट दिया, जिसे साउथ अफ्रीकी टीम हासिल नहीं कर सकी और मुकाबला 16 रनों से हार गई. जीत के बाद ‘मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड’ केएल राहुल (KL Rahul) को दिया गया, लेकिन उन्होंने अवॉर्ड मिलने पर हैरानी जताई.
KL Rahul ने जताई हैरानी
केएल राहुल (KL Rahul) ने मैच के बाद कहा ‘मैं हैरान हूं कि मुझे मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिल रहा है, सूर्या को यहमिलना चाहिए था, उसने ही गेम बदला था. मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने के बाद मैंने महसूस किया कि यह मुश्किल है. डीके को हमेशा बहुत अधिक गेंदों का सामना नहीं करना पड़ता है, और वह असाधारण थे. विराट कोहली ने भी शानदार खेल दिखाया.’ केएल राहुल ने 28 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली.
पिच ने चौंकाया
केएल राहुल (KL Rahul) ने आगे बोलते हुए कहा कि एक ओपनर बल्लेबाज के रूप में यह समझना महत्वपूर्ण है कि एक दिन में क्या आवश्यक है और इसे अपना सर्वश्रेष्ठ दें. यह वह मानसिकता है जिसमें मैंने हमेशा खेला है और आगे भी करता रहूंगा. ईमानदारी से कहूं तो पहले दो ओवर के बाद मेरे और रोहित के बीच बातचीत यह थी कि पिच पकड़ में आ रही थी. हमने सोचा था कि 180-185 अच्छा लक्ष्य होगा. लेकिन खेल ने हमें चौंका दिया.
राहुल-सूर्यकुमार यादव ने की विस्फोटक बैटिंग
भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और केएल राहुल (KL Rahul) ने तूफानी बैटिंग की. दोनों ही खिलाड़ियों ने हाफ सेंचुरी लगाईं. राहुल की पारी ने जीत की नींव रख दी थी. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 22 गेंदों में 61 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 5 छक्के लगाए. उनकी पारी की वजह से ही टीम इंडिया जीत दर्ज करने में सफल रही.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Nadda accuses Congress of colluding with Naxalites during 2013 Jhiram Ghati attack
Further alleging that the previous Congress governments had colluded with the Naxalites, Nadda claimed that the “double-engine” government…

