Sports

Shahbaz ahmed included in team india squad for odi series against South Africa | Team India: एक ही हफ्ते में बदल गई इस भारतीय खिलाड़ी की किस्मत, सेलेक्टर्स ने पहले T20 और अब वनडे टीम में दी जगह



India vs South Africa Odi Series: साउथ अफ्रीका के खिलाफ 6 अक्टूबर से लखनऊ में शुरू होने वाली आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. इस सीरीज के लिए कई युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह दी गई है.  वहीं इस टीम में एक युवा खिलाड़ी ऐसा भी है जिसके लिए पिछला एक हफ्ता किसी सपने से कम नहीं रहा है. इस खिलाड़ी को पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज में शामिल किया गया और अब ये खिलाड़ी वनडे सीरीज में भी टीम का हिस्सा बनने में कामयाब रहा है. 
इस खिलाड़ी को वनडे टीम में मिली जगह 
27 साल के ऑलराउंडर शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में जगह दी गई है. इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप 2022 की तैयारियों को देखते हुए हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को टी20 सीरीज से आराम दिया गया था. उनकी जगह भी टीम में शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) को पहली बार टी20 टीम में शामिल किया गया था, लेकिन अभी तक उन्हें एक बार भी प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया है. उन्हें जिम्बाब्वे दौरे के लिए भी टीम इंडिया में वॉशिंगटन सुंदर की जगह मौका दिया गया था. 
आईपीएल 2022 में मचाया धमाल 
शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) ने आईपीएल 2022 में कमाल का प्रदर्शन किया था, उनके इस प्रदर्शन के बाद ही अब टीम इंडिया (Team India) में उन्हें शामिल किया जा रहा है. शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) ने आईपीएल 2022 में आरसीबी के लिए 16 मैच खेलते हुए  219 रन बनाए. शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) ने 27.38  की औसत से ये रन बनाए और उनका स्ट्राइक रेट 120.99 का रहा है. 
इस तेज गेंदबाजों को भी मिला मौका 
बंगाल के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले रजत पाटीदार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया है. ये दोनों ही खिलाड़ी पहली बार टीम इंडिया में शामिल किए गए हैं.  मुकेश और पाटीदार जहां टीम के नए चेहरे होंगे, टीम की अगुआई फिर शिखर धवन करेंगे जबकि श्रेयस अय्यर उप कप्तान होंगे.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
शिखर धवन (कप्तान), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार आवेश खान, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

Faceless RTO services launched across Punjab; aims to make transport accessible, transparent
Top StoriesOct 30, 2025

पंजाब में फेसलेस आरटीओ सेवाएं शुरू, परिवहन को सुलभ और पारदर्शी बनाने का लक्ष्य

चंडीगढ़: पंजाब में सभी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) में मुख्यालय रहित सेवाएं शुरू की गई हैं। इन सेवाओं…

India rejects UN report claiming Rohingya refugees were targeted following Pahalgam attack
Top StoriesOct 30, 2025

भारत ने पाहलगाम हमले के बाद रोहिंग्या शरणार्थियों पर निशाना बनाए जाने का दावा करने वाली यूएन रिपोर्ट को खारिज कर दिया है

मायांमार में मानवाधिकार स्थिति पर संयुक्त राष्ट्र के विशेष रिपोर्टर थॉमस एंड्रयूज ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट…

Scroll to Top