Sports

rohit sharma kl rahul opening pair score most run in indian team t20 babar azam mohammad rizwan ind vs sa | IND vs SA: रोहित-राहुल की ओपनिंग जोड़ी ने किया बड़ा करिश्मा, PAK के बाबर-रिजवान को पीछे छोड़ा



India vs South Africa National Cricket Team: भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ धमाकेदार अंदाज में सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है. टीम इंडिया ने दूसरा टी20 मैच 16 रनों से जीता. इस मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) की ओपनिंग जोड़ी ने ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग की और सभी का दिल जीत लिया. इसी के साथ भारतीय ओपनिंग जोड़ी ने पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को पीछे छोड़ दिया है. आइए जानते हैं, इसके बारे में. 
Rohit-Rahul ने की धमाकेदार बल्लेबाजी 
साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और केएल राहुल (KL Rahul) ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया. केएल राहुल ने 28 गेंदों में 57 रन बनाए. वहीं, रोहित शर्मा ने 37 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली. दोनों ही खिलाड़ियों के बीच पहले विकेट के लिए 96 रनों की बड़ी साझेदारी हुई. इसी के साथ वह भारत की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले वाली ओपनिंग जोड़ी बन गए हैं. रोहित-राहुल ने अब तक ओपनिंग साझेदारी करते हुए 1839 रन बनाए हैं. 
बाबर-रिजवान को छोड़ा पीछे 
रोहित शर्मा और केएल राहुल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 15वीं बार 50 से ज्यादा रन की साझेदारी की है. इसी के साथ उन्होंने पाकिस्तान के बाबर आजम (Babar Azam) और मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) को पीछे छोड़ दिया है. बाबर और रिजवान ने टी20 क्रिकेट में 14 बार 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी की है. लेकिन अब रोहित शर्मा और केएल राहुल उनसे आगे निकल चुके हैं. 
टीम इंडिया ने जीती सीरीज 
दूसरे टी20 मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने बहुत ही शानदार बैटिंग की. शुरुआत से ही बल्लेबाजों ने बड़े स्ट्रोक लगाने जारी रखे. टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल (KL Rahul) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने ताबड़तोड़ फिफ्टी लगाई. जीत की नींव तो रोहित-राहुल की 96 रनों की साझेदारी ने ही रख दी थी, लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने विस्फोटक बैटिंग कर मैच पर भारत के जीत की मुहर लगा दी. उन्होंने 22 गेंदों में 61 रन बनाए. वहीं, विराट कोहली ने 49 रनों का योगदान दिया. टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले भारत के टॉप-4 बैट्समैन का लय में आना बहुत ही अच्छी बात है. 
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 14, 2025

Kanpur News: कानपुर GSVM मेडिकल कॉलेज में डॉ. शाहीन का किस्सा हुआ खत्म, कॉलेज प्रशासन ने उठाया यह कदम

Last Updated:November 14, 2025, 07:32 ISTKanpur News: जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, कानपुर ने फार्माकोलॉजी विभाग की पूर्व प्रवक्ता डॉ.…

Scroll to Top