India vs South Africa 2nd T20: टीम इंडिया ने रनों के अंबार वाले दूसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को 16 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. यह मुकाबला पूरी तरह से बल्लेबाजों के नाम रहा जहां मैच में कुल 458 रन बने और सिर्फ छह विकेट गिरे. टीम इंडिया ने इस मैच में भले ही रोमांचक जीत दर्ज की, लेकिन टीम का एक खिलाड़ी इस मैच में बड़ा विलेन साबित हुआ. ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है.
टीम के लिए विलेन साबित हुआ ये खिलाड़ी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में बतौर तेज गेंदबाज दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल को सामिल किया था. अर्शदीप सिंह इस मैच में टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज रहे, उन्होंने 2 विकेट हासिल किए. दीपक चाहर इस मैच में सबसे किफायती गेंदबाज रहे, चाहर ने 6.00 की इकॉनमी से सिर्फ 24 रन ही खर्च किए, लेकिन हर्षल पटेल (Harshal Patel) ना रन बचाने में कामयाब हुए और ना ही विकेट हासिल कर सके. हर्षल पटेल (Harshal Patel) पिछले कुछ समय से लगातार महंगे साबित हो रहे है.
बल्लेबाज जमकर बटोर रहे रन
हर्षल पटेल (Harshal Patel) ने हाल ही में चोट से ठीक होकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में वापसी की थी. इस सीरीज में हर्षल पटेल (Harshal Patel) पूरी तरह फ्लॉप रहे थे. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे टी20 मैच में वह एक बार फिर महंगे साबित हुए. उन्होंने इस मैच में 4 ओवर गेंदबाजी करते हुए 11.25 की इकॉनमी से 45 रन खर्च किए और 1 भी विकेट हासिल नहीं किया.
टीम इंडिया ने जीती सीरीज
इस मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 237 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. टीम इंडिया की ओर से सूर्यकुमार ने 22 गेंद में 61 रन की पारी के दौरान पांच छक्के और इतने ही चौके जड़े. उन्होंने 18 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया जो भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है. इस टारगेट के जवाब में डेविड मिलर और क्विंटन डिकॉक (नाबाद 69) के बीच चौथे विकेट के लिए 90 गेंद में 174 रन की अटूट साझेदारी के बाद भी अफ्रीका की टीम तीन विकेट पर 221 रन बना सकी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Strong earthquake jolts Andaman islands
An earthquake of magnitude 6.07 jolted Andaman Islands, as per information by the German Research Centre for Geosciences,…

