Uttar Pradesh

अम्बेडकर नगरः जिस पत्नी के साथ 7 जन्म तक रिश्ता निभाने का वादा किया, पति ने उसी को कुल्हाड़ी से काट डाला



मनीष वर्मा
अम्बेडकर नगर (उत्तर प्रदेश). जिस पत्नी के साथ सात जन्म तक रिश्ता निभाने का वादा दिया था, उसी पत्नी को पति ने कुल्हाड़ी से काट कर मौत की नींद सुला दिया. अम्बेडकर नगर में कुल्हाड़ी से वार कर पति ने पत्नी की हत्या कर दी.  निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि आपसी विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. हत्या करने के बाद पति फरार हो गया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया, घटना इब्राहिमपुर थानाक्षेत्र के देईपुर गांव की बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, थाना इब्राहिमपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम देईपुर में समय लगभग 07:10 बजे शाम को एक महिला चित्रा कुमारी (39) पत्नी अमृत लाल की पारिवारिक कलेह में आपसी विवाद के दौरान पति अमृत लाल द्वारा कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गयी. घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अजीता सिन्हा और अपर पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर संजय राय ने मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया.
पुलिस अधीक्षक ने मृतका के परिवार जनों एवं पड़ोसियों से घटना के संबंध में वार्ता कर निष्पक्ष कार्यवाही का आश्वासन दिया तथा संबंधित थाना प्रभारी को अग्रिम विधिक कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया. घटना के कुछ घण्टों बाद ही हत्यारे पति को पुलिस गिरफ्तार कर लिया गया तथा हत्या में प्रयोग कुल्हाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है.
पुलिस अधीक्षक अजीत सिन्हा ने बताया कि हत्या आपसी विवाद के चलते किया गया है. पति और पत्नी में अक्सर झगड़ा होता रहता था, जिसके कारण पति ने हत्या की है.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Brutal Murder, News18 uttar pradesh, Up crime news, UP Police AlertFIRST PUBLISHED : October 01, 2022, 13:25 IST



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 12, 2025

एके-४७ वाली शाहीन के कितने राज, कहां से की पढ़ाई, कहां की नौकरी, कब आखिरी बार पापा से मिली?

दिल्ली ब्लास्ट में डॉक्टर शाहीन की भूमिका संदिग्ध दिल्ली के लाल किला में सोमवार देर शाम कार में…

Scroll to Top