India vs South Africa 2nd T20I: गुवाहाटी में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले सीरीज के दूसरे टी20 मैच को लेकर फैंस के बीच जबर्दस्त उत्साह है. यही कारण है कि रविवार 2 अक्टूबर को होने वाले इस मैच के सभी टिकट धड़ाधड़ बिक गए. असम क्रिकेट संघ (ACA) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया फिलहाल तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बनाए हुए है.
38 हजार है सीट
असम क्रिकेट संघ (एसीए) के सचिव देवजीत सेकिया ने जानकारी दी है कि सीरीज के दूसरे टी20 मैच के सभी टिकट बिक चुके हैं. उन्होंने कहा कि जिस पारदर्शी तरीके से टिकट बेचे गए, उससे क्रिकेट फैंस में उत्साह भी बढ़ा है. उन्होंने पीटीआई से कहा, ‘हम स्टेडियम के खचाचक भरा होने की उम्मीद कर रहे हैं. लगभग 38 हजार सीटों में से 21 हजार 200 टिकट आम जनता के लिए थे. टिकट दो चरणों में ऑनलाइन बेचे गए जो कुछ ही समय में बिक गए.’
विशेष मेहमानों के लिए पास
सेकिया ने बताया कि अन्य 12 हजार टिकट जिला संघों के माध्यम से जनता के लिए उपलब्ध कराए गए. उन्हें काउंटरों पर बेचा गया. उन्होंने आगे कहा, ‘आमतौर पर जिलों को भेजे गए 40 से 50 प्रतिशत टिकट बिना बिके वापस आ जाते हैं. इस बार मुश्किल से 100 टिकट हमारे पास वापस आए हैं.’ उन्होंने कहा कि बाकी टिकट राज्य संघों को भेजे जाते हैं और कुछ विशेष मेहमानों और आमंत्रित लोगों को पास के रूप में दिए जाते हैं.
जबर्दस्त है उत्साह
गुवाहाटी में एसीए स्टेडियम की क्षमता 39 हजार 500 दर्शकों की है 1,500 सीट ऐसी हैं जहां से मैदान का दृश्य नहीं दिखता.सेकिया ने कहा कि जनवरी 2020 में यहां पिछला मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने के बाद लोगों में आगामी मैच को लेकर उत्साह और भी ज्यादा है. जिस तरह से टिकट को लेकर उत्साह दिखा, उससे साफ तौर पर लगता है कि फैंस अपने-अपने पसंदीदा खिलाड़ियों की एक झलक पाने को लेकर बेताब हैं.
पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था
मैच को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी रहेगी. उन्होंने कहा कि भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का ध्यान सभी एजेंसियों के साथ मिलकर रखा जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘मैच का दिन दुर्गा पूजा के बीच में है और सभी पहलुओं के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की गई है.’
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
Security forces demolish accused Dr Umar Nabi’s house in Pulwama
Security forces in Jammu and Kashmir have demolished the house of Dr Umar Mohammad Nabi, who was behind…

