हाइलाइट्सबिहार के मधुबनी में हुई इस घटना के बाद पीड़िता को बरामद कर लिया गया हैमऊ पुलिस ने स्थानीय जयनगर पुलिस की मदद से बच्ची को बरामद किया.इस केस में आरोपी पुलिसवाले को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है.मधुबनी. बिहार के मधुबनी जिला के जयनगर में 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित नाबालिग यूपी के मऊ जिले की रहने वाली है,और बीते जुलाई महीने के आखिरी हफ्ते में अपने परिजनों से नाराज होकर मऊ में किसी ट्रेन में बैठ गई,और जयनगर पहुंच गई. रात के वक्त जयनगर स्टेशन पर उतरने के बाद बच्ची की मुलाकात प्रमोद यादव नामक शख्स से हुई.
मिली जानकारी के मुताबिक प्रमोद यादव ने सोनी देवी नामक महिला के साथ मिलकर बच्ची को करीब 15 दिनों तक बंधक बनाकर रखा. बताया जा रहा है कि इस दौरान नाबालिग के साथ दरिंदगी की घटना को अंजाम दिया गया. मिली जानकारी के मुताबिक पीड़ित बच्ची ने किसी तरह फोन के जरिए अपने परिजनों को आपबीती बताई, जिसके बाद मऊ पुलिस जयनगर पहुंची और स्थानीय पुलिस की मदद से बच्ची को बरामद किया गया. फिलहाल इस मामले में तीन आरोपियों प्रमोद यादव, सोनी देवी और साजन कुमार की गिरफ्तारी हुई है.
शर्मसार करने वाली बात ये है कि नाबालिग के साथ हुई इस घिनौनी वारदात में जयनगर थाने में तैनात पुलिस ड्राइवर आचार्य और जयनगर थाने के ही चौकीदार के बेटे रामजीवन पासवान की भी संलिप्तता सामने आई है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित के बयान के आधार पर पुलिस ड्राइवर आचार्य और चौकीदार के बेटे रामजीवन को भी आरोपी बनाया गया है. फिलहाल ये दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं.
एसपी के मुताबिक जयनगर थाने के ड्राइवर आचार्य को सस्पेंड कर दिया गया है, साथ ही पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है. जल्द ही सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे.ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|Tags: Bihar News, Gang Rape, Madhubani newsFIRST PUBLISHED : October 01, 2022, 06:34 IST
Source link

Disha Patni House Firing Case: होटल का कमरा नंबर 9 और AI कैमरा.. कैसे गोल्डी बराड़ गैंग के शूटर रविंद्र और अरुण तक पहुंची STF
Last Updated:September 19, 2025, 06:38 ISTDisha Patni House Firing Case: दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में बरेली…