Indian Cricket Team: टीम इंडिया के इस समय दुनिया की नंबर 1 टी20 टीम हैं. टी20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया इस समय साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इन सब के बीच पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी सलमान बट्ट (Salman Butt) ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की तुलना फेरारी और लेम्बोर्गिनी जैसी महंगी कारों से की है. ये खिलाड़ी अपनी घातक तेज गेंदबाजी के लिए जाना जाता है.
सलमान बट्ट ने इस खिलाड़ी पर दिया बयान
सलमान बट्ट (Salman Butt) ने टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) चोटिल होने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उनकी तुलना फेरारी और लेम्बोर्गिनी जैसी कारों के की है, वहीं उन्होंने बुमराह की चोट पर टीम इंडिया के मैनेजमेंट पर भी सवाल उठाए हैं. बुमराह की पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण चोट लगी है, इसका मतलब यह हो सकता है कि उनको 5-6 महीने के लिए एक्शन से बाहर कर दिया जाएगा.
भारतीय टीम को दी चेतावनी
जसप्रीत बुमराह की चोट पर तंज कसते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने भारतीय टीम को चेतावनी दी है. सलमान बट्ट ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कहा, ‘बुमराह का एक्शन ऐसा है कि यह उनकी पीठ पर काफी बोझ डालता है. वह तीनों प्रारूप खेलते हैं और फिर आईपीएल भी है, जो एक लंबा टूर्नामेंट है. बुमराह एक फेरारी, या एक एस्टन मार्टिन या एक लेम्बोर्गिनी की तरह है. ये लग्जरी कारें हैं जिनमें स्पीड होती है. इन्हें ‘वीकेंड कार’ कहा जाता है.’
उन्होंने आगे कहा, ‘वे आपकी रोजमर्रा की टोयोटा कोरोला नहीं हैं, जिन्हें हर जगह चलाया जा सकता है. कोई भी इसे खरोंच सकता है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. वीकेंड कारें केवल वीकेंड पर ही चलाई जाती हैं. बुमराह जैसे वास्तविक तेज गेंदबाज को सावधानी से प्रबंधित करने की जरूरत है. उसे हर मैच में मत खेलो.’
टीम इंडिया के लिए बताया बड़ा झटका
सलमान बट ने बुमराह का टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका बताया है. सलमान बट ने कहा, ‘टीम इंडिया के लिए ये एक बड़ा झटका है. गेंदबाजी एक डिपार्टमेंट है जहां पर भारत को और मजबूती की जरूरत थी और जसप्रीत बुमराह ये काम बखूबी कर सकते थे. उनके पास काफी अनुभव है और वो एक कंपलीट पैकेज हैं, क्योंकि वो यॉर्कर से लेकर स्लोअर वन तक सबकुछ डाल सकते हैं.’
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Major new study shows extra pounds may not be as harmful as thought
NEWYou can now listen to Fox News articles! A major new study found that carrying a few extra…