Sports

Suryakumar Yadav fix on number 4 in Indian cricket team says mohammad kaif | ‘सूर्यकुमार ने तो 4 नंबर पर रूमाल डाल दिया है…’ इस भारतीय दिग्गज ने क्यों कहा ऐसा?



Kaif on Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने खुद को बखूबी साबित किया है और यही वजह है कि वह टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं. खासतौर से टी20 फॉर्मेट में वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. वह इस फॉर्मेट में पिछली चार पारियों में से दो में अर्धशतक लगा चुके हैं और एक बार 46 रन बनाए. इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज मोहम्मद कैफ ने भी उनकी तारीफ की है.
कैफ भी सूर्य की फैन लिस्ट में शामिल
दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 69 रन बनाए और टीम की जीत में योगदान दिया. वहीं, तिरुवनंतपुरम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 रनों की पारी खेली और जीत दिलाकर नाबाद लौटे. ‘भारत के मिस्टर 360’ से मशहूर सूर्यकुमार की फैन लिस्ट में पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ भी शामिल हो गए हैं. बता दें आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर हैं. 
‘नंबर-4 पर रूमाल डाल दिया’
कैफ ने सूर्यकुमार को टैग करते हुए ट्वीट किया- ‘टॉप क्लास के तेज गेंदबाज हों या स्पिनर, टर्निंग पिच हों या सीमिंग, चाहे परिस्थितियां मुश्किल ही क्यों ना हो. सूर्य को कोई भी चीज परेशान नहीं कर सकती. वह शायद ऑरेंज कैप ना जीतें लेकिन आपको मैच जरूर जिताएंगे. नंबर-चार पर रूमाल डाल दिया है सूर्यकुमार ने. उन्हें यहां से लंबे समय तक कोई नहीं हिला सकता.’
Top class pacers or spinners, turning or seaming pitches, difficult match situation – nothing bothers Surya. He might not win orange cap, MoM but he will win you matches. No.4 pe rumal daal diya Surya ne, he’s not moving for a long time. ⁦@surya_14kumar⁩ pic.twitter.com/hVbPt2oQBp
— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) September 29, 2022
 
टी20 फॉर्मेट में बढ़िया है रिकॉर्ड
32 साल के सूर्यकुमार ने अभी तक 13 वनडे और 32 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उनके नाम वनडे में दो अर्धशतकों की बदौलत कुल 340 रन हैं. वहीं, टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने एक शतक और 8 अर्धशतकों की बदौलत कुल 976 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम पांच हजार से ज्यादा रन और 24 विकेट भी हैं.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर




Source link

You Missed

Around 1.8 lakh doctors in Maharashtra strike over government nod to registering homeopaths
Top StoriesSep 18, 2025

महाराष्ट्र में लगभग 1.8 लाख डॉक्टर सरकार के घरेलू चिकित्सकों के पंजीकरण की अनुमति देने के विरोध में हड़ताल पर

महाराष्ट्र में डॉक्टरों ने सरकार के निर्णय के विरोध में 24 घंटे की हड़ताल पर जाने का फैसला…

Four-year-old girl sexually assaulted in Mumbai school; female staffer held
Top StoriesSep 18, 2025

मुंबई के एक स्कूल में चार साल की लड़की का यौन उत्पीड़न, पुलिस ने एक महिला कर्मचारी को गिरफ्तार किया है

मुंबई: मुंबई में एक प्रसिद्ध स्कूल में चार साल की एक लड़की पर यौन शोषण का आरोप लगाया…

Scroll to Top